(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि अंतर्गत लोक निर्माण विभाग को स्वीकृत मैरटोला से पसला होते हुए चरतरिहा पहुंच मार्ग लम्बाई 3 किमी स्वीकृत राशि 154.28 लाख, मां शारदा कन्या विद्यापीठ ग्राम पोंड़की में पैथालॉजी सह क्लीनिकल प्रयोगशाला का निर्माण कार्य लागत 15.99 लाख, धिरौल-पटना-पहुंच मार्ग 1.80 किमी लागत 107.68 लाख व शासकीय हाईस्कूल भवन अमलाई में बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य लम्बाई 250 मीटर लागत 18.01 लाख के कार्य के निष्पादन में अनावश्यक विलम्ब किए जाने पर चेतावनी पत्र जारी किए हैं। उन्होंने चेतावनी पत्र में लेख किया है कि 3 कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति माह नवम्बर 2021 एवं शेष 01 कार्य जनवरी 2022 में प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर 6 माह के अन्दर पूण कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।किन्तु अब तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। न ही विभाग द्वारा निविदा की कार्यवाही पूर्ण की जा सकी है,जो कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता एवं दिए गए निर्देशों की अवहेलना है। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी कार्य 15 दिवस के अन्दर प्रारम्भ कराकर इस कार्यालय को अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही को कहा गया है।
0 Comments