Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला स्तर पर अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के प्रथम तल कक्ष क्रमांक 56 (जिला नियंत्रण कक्ष) में की गई है।उक्ताशय की जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने बताया है कि कन्ट्रोल रूम में नदीम सोहैल मो.नं. 9993084146 तथा भोलेलाल कोल मो.नं. 9171365430 की ड्यिूटी प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक,नीरज कुमार नायक मो.नं. 9669062377 तथा आशीष अग्निहोत्री मो.नं. 9630812009 की ड्यिूटी दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं प्रभात कुमार पनिका मो.नं. 9713929938 तथा जेसा सिंह बंजारा मो.नं. 9340303096 की ड्यिूटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07659-181 है।

Post a Comment

0 Comments