ईव्हीएम से होंगे नगरीय
निकायों के निर्वाचन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के नगरपालिका बिजुरी,कोतमा एवं नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) में आम निर्वाचन की घोषणा होने से आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है,जो निर्वाचन परिणाम की घोषणा होने तक प्रभावशील होगी। चुनाव को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक सक्रियता तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है।चुनाव दलीय आधार पर होंगे। सभी से आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।नगरीय निकायों के पार्षद पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा।नगरीय निकायों के आम निर्वाचन ईव्हीएम से होंगे।मतदान के पूर्व शत-प्रतिशत वोटर स्लिप का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। नगरपालिका परिषद कोतमा में 15 पार्षद पदों का आम निर्वाचन होगा, जिसके लिए 31 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 15 पार्षदों को 11 हजार 222 पुरुष व 10 हजार 648 महिला मतदाता व 2 थर्ड जेण्डर मतदाता कुल 21 हजार 872 मतदाता नगर सरकार का चुनाव करेंगे। इसी तरह नगरपालिका परिषद बिजुरी के 15 वार्ड पार्षदों के आम निर्वाचन के लिए 30 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे, जिनमें 11 हजार 231 पुरुष, 10 हजार 280 महिला व 2 थर्ड जेण्डर मतदाता कुल 21 हजार 513 मतदाता नगर सरकार का गठन करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसी तरह अनूपपुर जिले की नवगठित नगर परिषद बरगवां (अमलाई) के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। यहां 6 हजार 814 पुरुष व 6 हजार 132 महिला व 6 थर्ड जेंडर कुल 12 हजार 952 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर सरकार का गठन करेंगे।
0 Comments