Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया स्वच्छता का संदेश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी का अमृत महोत्सव में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोंडी तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के समाज का विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
              विश्वविद्यालय के नुक्कड़ नाटक टीम उद्गम द्वारा ग्राम पोंडी तथा भेजरी में नुक्कड़ नाटक माध्यम से सफाई करने तथा स्वस्थ रहने के संदेश देते हुए,कचरे को कूड़ादान में डालने,शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने, घरों के आसपास एवं  जल तथा जल स्रोतों को गंदा ना करने हेतु प्रेरित किया गया।
          टीम द्वारा सफाई ना रखने से होने वाले घातक तथा संक्रामक बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।नुक्कड़ नाटक का निर्देशन समाज कार्य विभाग के शोधार्थी विकास चंदेल द्वारा किया गया।उद्गम टीम की संयोजक एवं विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कृष्णामनी भागवती ने बताया की विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभिन्न सामाजिक पहलुओं में समय अंतराल में गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है।विगत 5 वर्षों में विभाग द्वारा ग्रामीणों तथा विद्यालयीन छात्र छात्राओं के बीच गुड टच बैड टच, नशा मुक्ति, स्वच्छता तथा पर्यावरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रूप से कार्य किया जाता है।ग्राम की नवनिर्वाचित सरपंच सुमन टांडिया द्वारा विभाग को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता एक बड़ा मुद्दा है जिससे स्वास्थ्य व समृद्धि का आलंबन स्थापित होगा। ग्रामीण अंचलों में शौचालय के उपयोग को बढ़ाने हेतु इस तरह के अन्य कार्यक्रम करने हेतु विभाग से अपेक्षा जाहिर किया है। 
भूतपूर्व सरपंच होबलाल टांडिया ने छात्रों तथा शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए इस तरह के और भी कार्यक्रम आयोजित करने हेतु कहां है।कार्यक्रम में समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ रमेश बी, डॉ दिव्या के, पोंडी पंचायत के सचिव कमलेश कुमार संत सहित उद्गम टीम के सदस्य तथा समाज कार्य विभाग के छात्र तथा सैकड़ों की संख्या में ग्राम के नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments