Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रतिबंध के बावजूद अनूपपुर के बाजारों में धड़ल्ले से किया जा रहा पालीथिन का उपयोग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) शासन द्वारा पॉलिथीन के उपयोग पर प्रतिबंध लगा देने के बाद भी लोग धड़ल्ले से उसका उपयोग कर रहे हैं।देखा जा रहा है कि प्रतिबंध के तीन महीने बाद भी जिम्मेदार विभाग पालीथिन बंद नहीं करा सका।व्यापारियों का कहना है कि यदि ग्राहक को पालीथिन में सामान नहीं दो,तो वह खरीदारी किए बगैर ही खाली हाथ लौट जाता है।इससे कारोबार पर असर पड़ता है।
                 वहीं शहर के सब्जी मंडी,बाजार के व्यापारियों और ग्राहकों के द्वारा पालीथिन में सामान खरीदा और बेचा जा रहा है।जब सब्जी बाजारों एवं दुकानों का निरीक्षण किया तो पता चला कि यहां व्यापारियों द्वारा सब्जी रखने एवं किराना देने के लिए बड़ी-बड़ी पालीथिन का उपयोग भी किया जा रहा था। वहीं ग्राहक भी झोला होने के बावजूद कारोबारी से पालीथिन में सब्जी-फल- किराना खरीदकर ले रहे थे।जब दुकानदारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि ग्राहक झोला लेकर आता है,लेकिन पालीथिन में नहीं दो तो नाराज हो जाता है और दूसरी दुकान पर चला जाता है। इससे हमारा कारोबार पिछड़ जाता है।

Post a Comment

0 Comments