Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे को प्रतिदिन अच्छा राजस्व देने वाली रीवा- चिरमिरी-रीवा ट्रेन हुई त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल के समय से बंद हुई रीवा- चिरमिरी-रीवा पैसेंजर ट्रेन काफी दबाव के बाद पश्चिम मध्य रेलवे ने 5 अक्टूबर 2022 से प्रारंभ करने की घोषणा की। लेकिन आश्चर्य की बात है प्रतिदिन यात्रियों से ठसाठस भरी ट्रेन जिसकी समस्त आरक्षित बोगी प्रतिदिन अप-डाउन में फुल रहती थी उसे काफी दबाव के बाद रेलवे ने प्रारंभ करने की घोषणा की लेकिन आश्चर्य जब हुआ तब उस ट्रेन को त्रि- साप्ताहिक चलाने की रेल प्रशासन ने घोषणा की।
                   ज्ञातव्य हो कि अधिकांश अधिकारी-कर्मचारी रीवा क्षेत्र के हैं और सतना,मैहर, रीवा के लिए लोग इस ट्रेन का उपयोग करते हैं।इससे रेलवे को अच्छा राजस्व प्राप्त होता है लेकिन उसके बावजूद भी रेल प्रशासन ने अच्छे राजस्व को दरकिनार कर ट्रेन को प्रतिदिन नहीं चलाकर  त्रि-साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस के रूप में चलाने की घोषणा की है जिससे निश्चित ही यात्रियों को अधिक किराया देना पड़ेगा और प्रतिदिन इस ट्रेन की सुविधा भी उन्हें नहीं मिलेगी।बताया जाता है की रैक की कमी के चलते रेलवे इस ट्रेन को फिलहाल सप्ताह में 3 दिन चलाने का निर्णय ली है। सूत्रों ने बताया कि रैक की उपलब्धता के बाद इस ट्रेन को प्रतिदिन किया जाएगा।
                    ज्ञातव्य हो कि रीवा से कई स्पेशल ट्रेन चल रही है जब स्पेशल ट्रेनों का परिचालन बंद होगा जब जाकर  रीवा-चिरमिरी-रीवा ट्रेन प्रतिदिन होगी।इसमें सबसे बड़ी कमजोरी शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह की है जिन्होंने रेल सुविधाओं को लेकर अच्छी वकालत रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के पास नहीं की।जिसका नतीजा है कि अन्य सांसदों के मार्फत चाहे वह रेणुका सिंह हो या रीति पाठक इनके मार्फत शहडोल संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड तक पहुंचाने में इन दोनों सांसदों ने अच्छी वकालत की है।लगातार वह सुविधाओं को बढ़ाने की मांग शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए करती रही जिसका लाभ भी शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों को मिला है।अभी हाल ही में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने बिलासपुर में आकर जीएम से लंबी मुलाकात कर किसी भी हालात में रीवा-चिरमिरी- रीवा ट्रेन को प्रारंभ कराने की वकालत की और उनके मार्फत पश्चिम मध्य रेलवे तक बात पहुंची और तत्काल पश्चिम मध्य रेलवे ने रैक की कमी के बावजूद साप्ताहिक रूप में ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी।जिसमें एक दिन ट्रेन रीवा से चिरमिरी जाएगी दूसरे दिन चिरमिरी से रीवा के लिए प्रस्थान करेगी।निश्चित ही यात्रियों को कुछ हद तक तो सुविधा मिलेगी ही फिर धीरे-धीरे नियमित रूप से सुविधा प्रारंभ हो जाएगी जिसका यात्रियों को बेसब्री से इंतजार रहेगा।पूर्व में इस ट्रेन का स्टॉपेज चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में था लेकिन पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा घोषित समय सारणी में चंदिया रोड रेलवे स्टेशन का स्टॉपेज समाप्त कर दिया गया। जिसको लेकर चंदिया वासी फिर से आक्रोशित हो गए हैं। जबकि एक छोटे से स्टेशन आमदरा में इस ट्रेन का 2 मिनट का स्टॉपेज दिया गया है जो यात्रियों के साथ छलावा है। चंदिया रोड रेलवे स्टेशन के यात्रियों ने पश्चिम मध्य रेलवे से अपेक्षा की है कि 5 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही ट्रेन का स्टॉपेज तत्काल चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में भी घोषित करने के निर्देश संबंधित को दें अन्यथा ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर फिर एक बार आंदोलन के लिए चंदिया रोड वासी रेल पटरी पर उतरने में कोई भी संकोच नहीं करेंगे।

Post a Comment

0 Comments