Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने बिलासपुर महाप्रबंधक को लिखा पत्र चिरमिरी रीवा,चिरमिरी चंदिया ट्रेन यथाशीघ्र प्रारंभ करें

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) केंद्रीय राज्य मंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली रेणुका सिंह ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के चिरमिरी से चिरमिरी रीवा के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 51753/51754 एवं चिरमिरी से चंदिया के मध्य चलने वाली ट्रेन नंबर 58221/58222 को पुनः प्रारंभ करने के लिए पत्र लिखा है।उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखकर यात्रियों एवं जनमानस की सुरक्षा गत कारणों से रेलवे प्रबंधन ने यात्री ट्रेनों को बंद किया था परन्तु कोविड-19 पर भारत सरकार ने काबू पाने के बाद नई गाइड लाइन के साथ यात्री ट्रेनों का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। परन्तु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर की यात्री ट्रेन चिरमिरी-रीवा एवं चिरमिरी चंदिया आज पर्यन्त तक बंद है, जिससे क्षेत्र की जनता में असंतोष व्याप्त है। ट्रेन को पुनः संचालित करने हेतु क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, पत्रकारगणों का प्रतिनिधि मण्डल ने मांग रखी है। उन्होंने बिलासपुर महाप्रबंधक से अपेक्षा की है कि क्षेत्रवासियों की मांग को ध्यान में रखकर उक्त ट्रेनों का पुनः परिचालन यथाशीघ्र प्रारंभ करें।

चंदिया आंदोलन को देखकर
हरकत में आया रेलवे प्रशासन


रेलवे द्वारा जानबूझकर ट्रेनों को प्रारंभ ना करने एवं छोटे-छोटे स्टेशनों के साथ प्रमुख बड़े स्टेशनों का स्टॉपेज बहाल न करने के कारण आम जनता में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।रेलवे के मनमाने रवैया के कारण रेल यात्री काफी परेशान है।चंदिया स्टेशन के आम नागरिकों ने 5 सितंबर से अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन का ऐलान कर दिया है एवं लोडिंग अनलोडिंग बंद करने की भी योजना बना ली है।जिसको देखते हुए बिलासपुर रेल मंडल हरकत में आ गया है और उम्मीद की जाती है कि केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह के पत्र के बाद शीघ्र ही ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments