Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर पालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ने शुरू किया नगर का भ्रमण मूलभूत सुविधाओं पर कार्य किया प्रारंभ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह एवं उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी ने नगरपालिका में अपना कार्यभार संभालने के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र का भ्रमण करना प्रारंभ कर दिया।उनके साथ मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह,पार्षद प्रवीण कुमार सिंह चंदेल,नगरपालिका का स्टाफ साथ में भ्रमण कर रहा है।वार्ड क्रमांक 7 स्थित बस स्टैंड का मुआयना किया गया एवं यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सुधार के दिशा निर्देश दिए गए जिससे यात्रियों को सभी सुविधाएं मिलने लगे।इसके बाद नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 1 और 2 का निरीक्षण भी किया गया जिसमें मुख्य सड़क मार्ग पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने के साथ ही नालियों की सफाई जिससे नालियों से पानी की निकासी हो सके।इसके साथ ही समातपुर स्थित तालाब का निरीक्षण भी किया गया एवं चल रहे निर्माण कार्य को देखा गया।साथ ही सफाई व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।सब्जी मंडी स्थल का भी निरीक्षण कर वहां जेसीबी मशीन से साफ सफाई कराई गई।नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर के लोगों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं बिना किसी रोक-टोक के प्राथमिकता के साथ मिलती रहे एवं शासन के द्वारा जो भी योजनाएं जरूरतमंद लोगों के लिए आती है उनका लाभ उनको बिना किसी परेशानी के प्राप्त होना चाहिए।उन्होंने कहा कि शिकायत आने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि नगर की जनता ने उनको जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर वह शत प्रतिशत खरा उतरना चाहती हैं इसके लिए उन्होंने नगरपालिका अधिकारी एवं स्टाफ से अपेक्षा की हैं कि पूरी इमानदारी, पूरी तन्मयता के साथ नगर पालिका परिषद का संचालन कराएं एवं नगर के लोगों को मिलने वाली सुविधाएं उन्हें बिना किसी रोक-टोक के मिलनी चाहिए।उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, नाली की जहां भी समस्या है उसका प्रस्ताव संबंधित पार्षदों के मार्फत बनवाया जाए।जिसके लिए खाद्य मंत्री माननीय बिसाहूलाल सिंह के मार्फत शासन को प्रस्ताव भेजकर राशि स्वीकृत कराई जाएगी और नगर विकास के कार्य किए जाएंगे।नगर पालिका अध्यक्ष अंजूलिका शैलेंद्र सिंह ने कहा है कि नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों को कोई भी समस्या है तो वह अपनी समस्या को लेकर नगर पालिका कार्यालय में कार्यालयीन समय में या फिर उनके निवास पर आकर संपर्क कर सकते हैं उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments