Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला कांग्रेस ने अनूपपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के जिलाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार इंदिरा तिराहे पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना तथा आवश्यक वस्तुओं पर जी.एस.टी. के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आन्दोलन किया।इस अवसर पर उनके नेतृत्व में काफी संख्या में कांग्रेश जन उपस्थित थे।
धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस जनों ने राज्यपाल के नाम मार्फत कलेक्टर अनूपपुर के ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को ने सौंपे ज्ञापन में लेख किया है कि विदित हो कि देश में महंगाई रिकार्ड स्तर पर पहुंच गई है, पेट्रोल डीजल एल.पी.जी. से लेकर दालें, कुकिंग चावल जैसी जरूरी चीज की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है,कम किया जाय।यह है कि प्रीपेकेड अनाज, आटा,शहद, दही जैसे आवश्यक वस्तुओं पर अंतार्तिक ढंग से जी.एस.टी. लगाने के कारण महंगाई और बढ़ी है साथ में प्रदेश,देश में बेरोजगारी भी अप्रत्यासित रूप से आसमान छू रही हैं। गांवों में शहरों में संगठित क्षेत्र में असंगठित क्षेत्रों में हर रोजगार में विकराल रूप धारण कर रखा है। महामहिम महोदय जी से विनम्रता पूर्वक निवेदन है कि इस ओर ध्यान दिया जाय ताकि आम आदमी को राहत मिल सके।यह है कि देश ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों औपचारिक और अनौपचारिक क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का एक चरण देश में रहा है। इसके अलावा विवादास्पद खराब कल्पना और जल्दबाजी में तैयार की गई अग्निपथ योजना जिसमें कई जोखिम न केवल ससस्त्र बलों के लम्बे समय से चली आ रही परम्पराओं और लोकाचार को नष्ट कर दिया है। बल्कि लाखों बेरोजगार युवाओं की आकांक्षाओं को भी नष्ट कर दिया है। जबसे संसद का मानसून सत्र शुरु हुआ है कांग्रेस पार्टी सदन के अन्दर और बाहर दोनों जगह केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर रही है। देश एवं प्रदेश में हो रहे जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आन्दोलन करते रहेंगे।
             उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल जी से अनुरोध किया है कि महंगाई में अंकुश लगाने की कृपा करें। ताकि आम जन को राहत मिल सके। धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में जिला कांग्रेसाध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी रमेश सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पराजगढ़ संतोष पांडे,रफी अहमद, नजीर अहमद, चंद्र भूषण त्रिपाठी, वेदक पटेल, राघवेंद्र पटेल, गुलाब पटेल, सत्येंद्र स्वरूप दुबे, एहसान अली अंसारी सहित काफी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments