Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बाबा भोलेनाथ की रथ यात्रा शिव मंदिर राजेंद्रग्राम से अमरकंटक में मां नर्मदा का जल लेकर जलेश्वर जाएगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) बाबा भोलेनाथ जी रथ यात्रा समिति पुष्पराजगढ़ ने बताया कि अंतिम सावन सोमवार के पावन अवसर पर बाबा भोलेनाथ जी की रथ यात्रा 7 अगस्त 2022 दिन रविवार को राजेन्दग्राम शिव मंदिर से प्रातः 08.00 बजे से प्रारंभ होकर राजेंद्रग्राम,किरकी,बसनिया, धरहर, पठैती, पिपराहा, उमनिया, डाकिया टोला,नोन घटी, भेजरी पौड़ी रास्ते से जाएगी।जोकि पोड़की में भोजन करने के बाद रात्रि विश्राम करेगी।एवं 8 अगस्त 2022 दिन सोमवार को प्रातः 07.00 बजे पोड़की से प्रस्थान कर अमरकंटक उद्गम कुंड मां नर्मदा जी का पवित्र जल लेकर जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर भव्य भोग भंडारा किया जाएगा। पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने सभी लोगो,धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि अधिकाधिक संख्या में इस रथयात्रा में बाबा के चरण शरण में हम आप सब सावन सोमवार के इस पवित्र पर्व को सार्थक और बाबा के प्रसाद का पूर्ण लाभ प्राप्त करें।भव्य और दीव्य तरीके से पद यात्रा निकाली जाएगी।अधिकाधिक संख्या में रथ यात्रा में शामिल होकर के बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद पूर्ण लाभ प्राप्त करें।

Post a Comment

0 Comments