Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के नागरिकों से तिथि भोज की संकल्पना से जुड़ने की अपील सहभागिता से विद्या•में होगा तिथि भोज-सीईओ

 


(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत तिथि भोजन की व्यवस्था को प्रोत्साहित करने के संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत द्वारा सर्व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि तिथि भोजन से तात्पर्य है कि किसी विशेष तिथि जैसे जन्म दिवस, वैवाहिक वर्षगांठ, पुण्यतिथि, किसी परीक्षा में सफलता एवं गांव क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधियों एवं उनके परिवार से संबंधित, विशेष उत्सव आदि के दिन विद्यार्थियों को विशेष भोजन समुदाय के सहयोग से उपलब्ध कराया जाए, ताकि समुदाय में तिथि भोज के प्रति अपनापन आधिपत्य की भावना विकसित हो। जिपं. सीईओ श्री रावत ने बताया है कि जिले में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को विशेष भोज दिया जाता है। इसी प्रकार अनेक संस्थाओं द्वारा सहयोग स्वरूप विद्यालयों का बर्तन, वाटर प्यूरीफायर आदि भी आवश्‍यकतानुसार उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसे और व्यापक बनाए जाने की आवश्‍यकता है। भारतीय समाज में पूर्व से ही नवरात्रि आदि अवसरों पर कन्या भोज की परम्परा है। तिथि भोज की संकल्पना इसी परिकल्पना को आगे बढ़ाने का पुनीत प्रयास है। उन्होंने जिले के नागरिकों से तिथि भोज को जन आन्दोलन के रूप में समुदाय की सहभागिता के साथ प्रतिमाह प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक बार तिथि भोजन आयोजित किए जाने की अपील की है तथा सर्व संबंधित अधिकारियों को तिथि भोज के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में तिथि भोज कार्यक्रम को प्रभावी ढ़ंग से प्रचारित-प्रसारित करते हुए सक्षम लोगों को तिथि भोजन हेतु प्रोत्साहित किया जावे ताकि जिले में भी समुदाय सक्रिय रूप से प्रधानमंत्री पोषण कार्यक्रम से जुड़ सकें।

Post a Comment

0 Comments