(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 19 अगस्त 2022 को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा नियुक्त नवनियुक्त सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक का प्रभार वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. धनीराम सिंह श्याम ने सम्हाल लिया हैं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा सहित चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था।
ज्ञातव्य हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर.परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये थें।
ज्ञातव्य हो कि जिला चिकित्सालय अनूपपुर में लगातार अव्यवास्थाओं को लेकर हो रही शिकायतों पर गुरूवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.आर.परस्ते को सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के प्रभार से मुक्त करते हुए वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.धनीराम सिंह श्याम को दिया हैं। वहीं डॉ.एस.आर.परस्ते जिला चिकित्सालय अनूपपुर में शिशु रोग विशेषज्ञ का समस्त चिकित्सकीय कार्य सम्पादित करने के आदेश दिये थें।

0 Comments