Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति ने चंदिया स्टेशन पर 15 दिवस के अंदर ट्रेन स्टॉपेज को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,होगा व्यापक आंदोलन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) बिलासपुर रेलवे जोन एवं रेल मंडल के द्वारा कोरोना काल के बाद से चंदिया रेलवे स्टेशन की पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है।जिसको लेकर चंदिया नगर के निवासी अब आक्रमण तेवर में आ गए हैं और उन्होंने महाप्रबंधक द.पू.म.रेल्वे जोन बिलासपुर के नाम बड़ी संख्या  में उपस्थित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।जिसमें उन्होंने क्षेत्रीय जन संघर्ष समिति के बैनर तले ट्रेन के स्टॉपेज  15 दिवस के अंदर नहीं मिलने पर व्यापक आंदोलन की चेतावनी दी है।अपने ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया है कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में बंद की गई यात्री ट्रेनों को पूर्व की भांति बहाल किया जाए उन्होंने कहा कि करोना काल से ट्रेनों को बंद किया गया था जिनका आज तक पुनः स्टॉपेज नहीं दिया गया है,जबकि बहुत सी ट्रेनों का परिचालन हो चुका है। यह कि कोरोना काल के पूर्व चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में नर्मदा एक्सप्रेस (बिलासपुर इंदौर बिलासपुर ) क्र. 18233-34, पुरी हरिद्वार पुरी (उत्कल कलिंग एक्सप्रेस ) क्र. 18477-78, दुर्ग छपरा दुर्ग (सारनाथ एक्सप्रेस) क्र. 15159 60, बिलासपुर भोपाल बिलासपुर क्र. 18235-36, बिलासपुर रीवा बिलासपुर क्र. 18247-48, चिरमिरी रीवा चिरमिरी क्र. 51753 54, चिरमिरी कटनी चिरमिरी क्र. 51605-06 ,चिरमिरी चंदिया रोड चिरमिरी क्र. 58221 22 ट्रेनों का पूर्व में चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में स्टॉपेज था लेकिन कोरोना काल के बाद उक्त ट्रेनों का परिचालन प्रारंम्भ किया गया लेकिन चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन पर इनका ठहराव नहीं किया जा रहा है।यह कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन 55 गांव का केंद्र बिंदु है एवं कटनी जिले के करीब 30 ग्रामो का एक मात्र रेल्वे स्टेशन है साथही यह पूरा क्षेत्र आदिवासी एवं कामगार बाहुल्य क्षेत्र है। ट्रेनों का स्टॉपेज ना होने से क्षेत्र की जनता को भारी आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।यह कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में ट्रेनों का स्टॉपेज ना होने से क्षेत्रीय जनता बेरोजगारी एवं सहज यात्रा न होने से भुखमरी की कगार है एवं अनावश्यक यात्रा वय बढ़ रहा है। परिणाम स्वरुप क्षेत्रीय जनता में भारत सरकार एवं रेल प्रशासन पर नकारत्मक सोच ब्याप्त है।यह कि वर्षों से चंदिया रोड क्षेत्र की जनता अम्बिकापुर जबलपुर अम्बिकापुर ट्रैन के स्टॉपेज की मांग करती चली आ रही है। इस ट्रेन का स्टॉपेज किया जाए।यह कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन झलवारा - शहडोल खण्ड में सर्वाधिक आय देने वाला रेल्वे स्टेशन है। इस स्टेशन से सफेद सीमेंट एवं वाल पुट्टी की लोडिंग होती है जिससे रेल्वे जोन को लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये प्रति माह आय हो रही है।यह कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में ट्रेनों के स्टॉपेज के सम्बन्ध में पूर्व में समय- समय पर वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष ट्रैन स्टॉपेज की मांग रखी गई इसी तारतम्य में एक प्रति निधि मंडल महाप्रबंधक जोन बिलासपुर से मिला था तथा महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक के समक्ष स्टॉपेज संबंधी मांग रखी जा चुकी है परन्तु आज तक चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व की तरह स्टॉपेज नहीं दिया गया जबकि बगल के जबलपुर जोन में छोटे- छोटे रेल्वे स्टेशनो में पूर्व की भांति ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है।यह कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन मिनी स्मार्ट सिटी एवं तहसील का दर्जा प्राप्त शहर है। चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन लगभग 1.50 से 2 लाख की आबादी का रेल्वे स्टेशन केंद्र बिंदु है।
प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध किया है कि ट्रेनों के स्टॉपेज न होने से क्षेत्र की जनता का धैर्य टूट चूका है एवं जनता आक्रोशित एवं आंदोलित है। विदित हो क्षेत्र की जनता पिछले दशक में व्यापक रेल आंदोलन का नेतृत्व कर चुकी है।अतः आग्रह है कि चंदिया रोड रेल्वे स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व की भांति ट्रेनों का स्टॉपेज किया जाए साथ ही अंबिकापुर जबलपुर ट्रैन का स्टॉपेज दिया जाए।
यदि ज्ञापन दिनांक से 15 दिवस के अंदर उपरोक्त मांगो को नहीं माना गया तो चंदिया रोड रेलवे स्टेशन में क्रमिक भूख हड़ताल, लोडिंग बंद आंदोलन एवं व्यापक रेल रोको आंदोलन किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी रेल प्रशासन की होगी।

Post a Comment

0 Comments