(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) ट्रेन में यात्रा कर रहे रेलयात्री की सजगता से एक बच्चा भटकने से बचा लिया गया।बाल कल्याण समिति के सदस्य ललित दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबिकापुर ट्रेन में उम्र लगभग 13 वर्ष का बालक यात्रा कर रहा था उसी ट्रेन में सतना जिले के निवासी आशीष मिश्रा ने जब बालक को अकेले देखा और कोई अभिभावक उसके आसपास नजर नहीं आया तो उसने बालक से पूछताछ की और बालक से कोई सही जवाब प्राप्त नहीं होने पर उसे लेकर अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर उतर गया और सीधे आरपीएफ पोस्ट अनूपपुर पहुंचकर आरपीएफ प्रभारी एम.एल.यादव को बच्चे को सौंप दिया एवं बच्चे के बारे में जानकारी दी। आरपीएफ प्रभारी एम. एल.यादव ने तत्काल गुम बच्चे की सूचना चाइल्डलाइन अनूपपुर को दी।जिस पर चाइल्ड लाइन के लोगों ने बच्चों की काउंसलिंग कर उसके परिजनों की जानकारी ली तत्पश्चात बालक को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।जिस पर बाल कल्याण समिति के सदस्य ललित दुबे ने बालक से बातचीत करने के बाद बालक को सुरक्षित ममता बालगृह में अस्थाई रूप से रखने के आदेश जारी कर बच्चे को ममता बाल गृह में सुरक्षित पहुंचाया।बताया गया कि बालक के परिजनों के आने के बाद बालक को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।इस तरह से एक बालक भटकते भटकते बचा लिया गया।निश्चित ही यात्री की सजगता से यह कार्य संभव हो पाया जिसने अपनी यात्रा बच्चे के कारण रास्ते में छोड़कर बच्चे को सुरक्षित आरपीएफ के हवाले कराया।

0 Comments