(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा)
कोतवाली थाना क्षेत्र के अनूपपुर नगरपालिका वार्ड10 शांतिनगर में 8 जुलाई की रात लगभग
10 बजे के आसपास धारदार हथियार से लैस और डंडा के साथ आधा दर्जन बदमाशों ने तांडव मचाते
हुए दोहरी हत्या को अंजाम दिया। 60 वर्षीय फूलचंद सिंह गोंड पिता जोगराम गोंड के घर
में घुसकर फूलचंद सिंह सहित 35 वर्षीय मुरली मनोहर सोनी उर्फ मुक्कू सोनी निवासी वार्ड
क्रमांक 11 की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं इस घटना में दो महिलाएं सम्पतिया र्बाई
और बसंती बाई उर्फ शांति घायल हो गई। मंगलवार 9 जुलाई की सुबह 7 बजे मृतकों के परिजनों
ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
सहित कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे, जहां घटना स्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से
पूछताछ की। इसमें एक शव कमरे के अंदर पाया गया जबकि दूसरा घटना स्थल से 90 मीटर दूर
सड़क किनारे पड़ा मिला।
पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया
में अवैध सम्बंधों के कारण हत्या होने की आशंका है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही
हत्या के कारणों की जानकारी सामने आ पाएगी। इसके लिए पुलिस टीम को आरोपियों की तलाशी
के लिए लगाया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने शव का पंचनामा
तैयार कर पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पीएम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने मौत के कारण
गला दबाकर किया जाना बताया है। वहीं पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने डंडे से बेरहमी
से पिटाई करते हुए हथियार से भी हमला किया है, जिसमें मृतकों के शरीर पर अनेक स्थानों
पर कम गहरी अधिक लम्बाई में कटे के निशान भी पाए गए। पुलिस ने मौके से डंडा सहित मृतको
के कपड़ों को भी जब्त किया। पुलिस का कहना है कि घायल महिला सम्पतिया बाई जिसके पति
की मौत 15 वर्ष पूर्व हो गई थी तथा पिछले 9 वर्षो से मौसेरा भाई मृतक फूलचंद के पास
रह रही है। सम्पतियां ने बयान में बताया है कि विवाद का कारण ईंटा है, जिसे तीन-चार
सप्ताह पूर्व खरीद कर उउसे घर की बाउंड्रीबॉल के लिए गिराया था। फुनगा निवासी शहजाद
मुसलमान जो शांतिनगर में अपना आवास बनाया है ने उसकी सभी ईटें उठाकर अपने घर ले गया।
इसके लिए ईंट या पैसे देने की बात कही गई थी। इसके लिए बीच बीच में विवाद भी हुआ। शहजाद
नहीं दे रहा था। सोमवार की रात के समय धारदार हथियार लिए बदमाश आए तो उसकी पिटाई करते
हुए उसे नाला में फेंक दिया, जहां वह बेहोश हो गई। इसके बाद सभी बदमाश उसके घर घुसे
जहां घर में फूलचंद की पिटाई करने लगे। तभी कुछ दिन पूर्व घर में फूलचंद की रिश्तेदार
बसंती बाई बचाने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया, जिसमें वह बेहोश हो गई।
वहीं बंसती की बेटी व अन्य के साथ भी मारपीट की गई तो वह मौके से भाग निकली। मुझे होश
आया और घर के अंदर गई तो फूलचंद मरा पड़ा था। घर में कोई नहीं था।
0 Comments