Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

पर्यावरण की रक्षा के लिए परिवार के साथ अपने फार्म हाउस में किया वृक्षारोपण


                   (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) पर्यावरण के साथ किस तरह खिलवाड़ हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है। पर्यावरण के चलते अकाल और सूखे की नौबत आ जाती है जंगल पूरे साफ हो गए हैं कुआं बोरिंग अधिकांश स्थानों पर सूखने की कगार पर हैं । लेकिन समाज में कुछ ऐसे लोग भी रहते हैं जो इन परिस्थितियों से भली-भांति परिचित होते हैं और वह दो कदम आगे बढ़कर पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण जैसा कार्यक्रम करते हैं। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सर लगन पैलेस के मालिक रईस खान ने अपने परिवार के साथ अपने ही फार्म हाउस में काफी संख्या में वृक्षारोपण का कार्य किया है। जिसमें परिवार के बुजुर्ग भी शामिल थे। उनका उद्देश्य कि पेड़ों की रक्षा की जा सके इसलिए उन्होंने अपने फार्म हाउस में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया है। जब वह पेड़ वास्तविक रूप मैं अपना आकार ले लेंगे तो काफी लंबे क्षेत्र में पानी की समस्या का निदान हो जाएगा। मोहम्मद रईस खान ने कहा कि अपने देश अपने प्रदेश अपने शहर का पर्यावरण अच्छा रहे इसलिए अपने फार्म हाउस मेंअपने परिवार के साथ वृक्षारोपण किया हूं।


Post a Comment

0 Comments