Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्रीन डे मनाया लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल के बच्चों ने

                 (हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंचलधारा) लिटिल स्टेप्स प्ले स्कूल में ग्रीन डे बड़ी ही रोचक तरीके से मनाया गया, इसमें बच्चों को पेड़ और उनके फायदे के बारे में बताया गयाlखास बात यह है कि 4 बच्चों को आराध्या , शौर्य, प्रशांत और शिवांश को पेड़ जैसा स्वरूप देखकर , पेड़ों की आवश्यकता समझाई गई। और इसमें बच्चों के बीच सभी हरी सब्जियां लाकर रखी गई और उन्हें दिखाकर, स्पर्श कराकर यहां तक कि स्वाद चखा कर उन सब्जियों के बारे में बताया गया। पेड़ क्यों जरूरी है, पेड़ों पर किस तरीके से जीवन आधारित है , यह सब इस एक्टिविटी में बताया गया। प्रिंसिपल प्रशांत अग्रहरी ने बताया की कोई भी
बच्चा कमजोर या होशियार नहीं होता, बस आपको यह पता लगाना होता है की बच्चे की रुचि किस तरीके से समझने में है और और कोशिश करें कि बच्चा कक्षा में बातों को सुनने में अपना ध्यान देंl और इस तरीके की एक्टिविटी से बच्चा बहुत ही जल्दी सीखता है और सबसे मजेदार बात यह है कि बच्चा फिर कभी भूलता नहीं है। और मैं अपने सारे स्टाफ का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं जिन्होंने बहुत मेहनत कर इस एक्टिविटी को इतना कामयाब बनाया।

Post a Comment

0 Comments