Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिला चिकित्सालय में सिगमा इन्फोटेक कंपनी पर समय से वेतन नहीं देने का आरोप फिर धरने पर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में  एसएनसीयू,पीआईसीयू, एनआरसी सपोर्ट स्टाफ अपनी मांगों को लेकर फिर से धरने पर बैठ गए हैं।कर्मचारियों ने सिगमा इन्फोटेक पर समय पर वेतन न देने और वेतन मांगने पर काम से निकाल देने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं।उन्होंने अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन को भी ज्ञापन सौंपा है।कर्मचारियों ने लिखित आश्वासन के बाद ही काम और वापस जाने की बात कही है।कर्मचारियों ने आरोप लगाया हैं कि एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी सपोर्ट स्टाफ को आउट सोर्स एजेंसी में मिला दिया गया है। जिसके कारण आउट सोर्स एजेंसी द्वारा सपोर्ट स्टाफ का शोषण किया जा रहा है।वर्ष दिसंबर 2020 से सपोर्ट स्टाफ को कभी समय पर वेतन नहीं मिला है।कर्मचारियों को 4 महीनों के बाद 1 महीने का वेतन दिया गया हैं।वहीं कर्मचारी वेतन की मांग करते हैं तो उन्हें नौकरी से निकाल देने की कंपनी द्वारा धमकी दी जाती हैं।रक्षाबंधन त्योहार होने के बावजूद खाते में पूरी राशि नहीं डाली गई।जिससे पूरे कर्मचारियों में रोष है।कर्मचारियों ने काम बंद कर हड़ताल पर बैठे हैं।16 अगस्त को सिविल सर्जन को कर्मचारियों ने 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था।जिसमें उन्होंने मांग कि सपोर्ट स्टाफ एसएनसीयू,पीआईसीयू, एनआरसी के कर्मचारियों को आउट सोर्स कंपनी से हटाकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत किया जाए।सभी सपोर्ट स्टाफ को कलेक्टर दर के अनुसार वेतन दिलाया जाए एवं हर माह की 5 तारीख तक वेतन दिलाया जाए।मेटरनिटी छुट्टी के दौरान महिला कर्मचारियों को पूर्ण वेतन दिलाया जाए।जो कि आउट सोर्स कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा है।कोरोना महामारी जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान कर्मचारियों का किसी भी प्रकार का बीमा सुरक्षा नहीं दिया गया।हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि जब तक हमारे अधिकारी हमें लिखित रूप से आश्वासन नहीं देते जब तक हम धरने से नहीं उठेंगे।

Post a Comment

0 Comments