Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल जिला पंचायत की स्थायी समितियों का हो जाएगा गठन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत अनूपपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के बाद आज 18 अगस्त 2022 को जिला पंचायत की स्थायी समितियों का निर्वाचन संपन्न हो जाएगा इसके बाद जिला पंचायत की समस्त गतिविधियां प्रारंभ हो जाएगी।    
                            अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने स्थायी समितियों के निर्वाचन,सम्मिलन कार्यवाही संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्धारित तिथि पर समय पूर्व उपस्थिति के निर्देश दिए हैं।उन्होंने जिला पंचायत अनूपपुर में स्थायी समितियों का निर्वाचन संपन्न कराए जाने हेतु अधिकारियों -कर्मचारियों की ड्यिूटी पीठासीन अधिकारी के सहयोग हेतु लगाई है। उन्होंने बताया कि सम्मिलन आज 18 अगस्त 2022 को अपरान्ह 2 बजे से कार्यालय जिला पंचायत अनूपपुर में संपन्न होगा। इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीकि राठौर एवं जिला पंचायत के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। 

जिपं.में कल होगा 
इन समितियों का गठन

जिला पंचायत में आज स्थायी समितियों का गठन के लिए चुनाव संपन्न होगा।सामान्य प्रशासन समिति,कृषि समिति, शिक्षा समिति,संचार तथा संकर्म समिति सहकारिता और उद्योग समिति,स्वास्थ्य,महिला बाल कल्याण समिति, स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments