(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देश सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों के निर्माण के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनूपपुर, कोतमा एवं जैतहरी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सार्वजनिक स्थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण के संबंध में सर्वेक्षण कर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अतिक्रमण होते हैं तो उन्हें आपसी सूझबूझ के साथ निर्णय लेकर रोका जाए।उन्होंने इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों का निर्माण न करने संबंधी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
बैठक में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने सार्वजनिक स्थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण के संबंध में सर्वेक्षण कर अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि अगर ऐसे अतिक्रमण होते हैं तो उन्हें आपसी सूझबूझ के साथ निर्णय लेकर रोका जाए।उन्होंने इस संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को अपने क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों का निर्माण न करने संबंधी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।

0 Comments