Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वार्ड 12 की पार्षद सुनीता बियानी ने विद्यालय के साथ अमरकंटक तिराहा में किया ध्वजारोहण

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद अनूपपुर की नवनिर्वाचित पार्षद वार्ड क्रमांक 12 सुनीता बियानी ने अपने वार्ड की शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं अपने वार्ड के अमरकंटक तिराहा में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत कर,अमर शहीदो का पुण्य स्मरण करते हुए भारतमाता का जयघोष एवं स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाये।वार्ड पार्षद सुनीता बियानी ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज हमें ध्यान करना चाहिए देश के उन सपूतों का जिनके उत्सर्ग से हमें स्वतंत्रता की प्राप्ति हुई है।ये सभी नौजवान और राष्ट्रभक्त जिन्होंने युवा काल में ही देश की स्वतंत्रता के लिए उत्सर्ग किया और दास्तां की बेडी से हमें स्वतंत्र कराया।हम नमन करें राष्ट्र के उन नायकों का जिन्होंने हमें एक व्यवस्था दी, हम याद करें उन राजनायकों को जिन्होंने हमें निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर किया हम सौभाग्यशाली हैं की उस देश में है जहां तिरंगा निरंतर फहराता रहता है।जिसके लिए हमारा उदघोष  है विजयी विश्व तिरंगा प्यारा,झंडा ऊंचा रहे हमारा।
इसके बाद अमरकंटक तिराहा में ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments