Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जनता की आकांक्षाओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा-डॉ.प्रवीण त्रिपाठी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर एकमत से चुनाव हारने के बाद अपने सम्मानित सभी पार्षदों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए डॉ.प्रवीण आशीष त्रिपाठी ने सभी पार्षद साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी से मात्र 3 पार्षद निर्वाचित हुए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय पार्षदों ने भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मत देकर मेरी स्थिति को काफी मजबूत किया है मुझे एक मत से हारने का कोई गम नहीं है।लेकिन पार्षद रहते हुए भी में जनता की आकांक्षाओं के लिए संघर्ष जारी रखूंगी।वार्ड के साथ ही नगर पालिका क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए में सतत संघर्ष करती रहूंगी।जनता की आकांक्षाओं के लिए संघर्ष मेरा जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर पालिका की मूलभूत सुविधाएं सबको मिले इसके लिए वह संघर्षशील रहेंगी।उनके द्वार 24 घंटा नगर पालिका क्षेत्र की जनता के लिए खुले हुए हैं वह अपनी समस्या को लेकर उनसे मिल सकते हैं और वह उनके समाधान के लिए सदैव उपलब्ध रहेगी।

Post a Comment

0 Comments