Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डियर इंडिया सोसायटी की जिले में अभिनव पहल मजबूत बने बेटियां अभियान के तहत प्रदान किये गए सेनेटरी पेड

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आजादी के अमृत महोत्सव पर मजबूत बने बेटियां अभियान के तहत बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण पर कार्यरत सामाजिक संस्था डियर इंडिया सोशल सोसायटी द्वारा सर्च संस्था छिंदवाड़ा के सहयोग से शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय देवहरा में गरीब बच्चीयों को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया। विद्यालय की प्राचार्य प्रेमशीला तिर्की ने सेनेटरी पेड अपने हाथों से बालिकाओं को प्रदान किये।इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य प्रेमशीला तिर्की ने बालिकाओं को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा की जीवन मे स्वच्छता का बहुत महत्व है।जब व्यक्तिगत जीवन मे हम स्वच्छता को अपनाते हैं तो हमारा स्वास्थ्य तो बेहतर होता ही है पढ़ाई व अन्य दैनिक कार्य करने में भी हमे ऊर्जा व स्फुर्ती मिलती रहती है। हम बीमारियों से बचे रहते हैं।सेनेटरी पेड हमारी व्यक्तिगत स्वच्छता का जरूरी भाग है हमे इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम कई तरह की बीमारी व संक्रमण से बचें।सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश भूषण ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजबूत बेटियां मजबूत समाज की नींव रखती है और हमारा कर्तव्य है कि बालिका शिक्षित तो हो ही शारारिक ,मानसिक रूप से भी मजबूत हो इसके लिए कार्य करते रहना है।इसी तारतम्य में बालिकाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता से जुड़ी जानकारियां दी जा रही है। कार्यक्रम में उपस्थित डियर इंडिया सोशल सोसायटी के प्रमुख ललित दुबे ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर संस्था अगले 1 वर्ष तक जिले की निर्धन बालिकाओं को सेनेटरी पेड का निःशुल्क वितरण करेगी तथा बालिकाओं को स्वास्थ्य व पोषण के बारे में प्रशिक्षित भी करेगी।ललित दुबे ने बताया कि आगामी समय में बेटियां बने मजबूत अभियान जिले के अन्य स्कूलों में भी चलाया जाएगा। कार्यक्रम में इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित प्रताप सिंह,ओमप्रकाश तिवारी के साथ साथ संस्था के सदस्य उषा सिंह, सपना बंसल,अनिल पांडे भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments