(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल के बाद धीरे धीरे ट्रेनों का चलना प्रारंभ होने लगा साथ ही जनरल टिकट मिलने से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं, आम नागरिक ट्रेनों के मार्फत आना जाना तेजी से प्रारंभ कर दिया।लेकिन अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर 2-2 ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन लगी हुई है जो कि मात्र शो पीस बनी हुई है।जनरल टिकट के लिए लोगों को विंडो में लाइन लगना पड़ रहा है।कोरोनाकाल में यह सुविधा बंद कर दी गई थी उसके बाद कुछ दिन एक मशीन पर यह सेवा चालू थी जहां पर एक व्यक्ति द्वारा लोगों को टिकट सुविधा दी जा रही थी। लोगों को इस मशीन के मार्फत अनारक्षित श्रेणी की टिकट सुविधा मिल रही थी।आवश्यकता है अब इन दोनों मशीनों की सुविधा को दोबारा शुरू कराया जाए।जिससे यात्रियों को टिकट के लिए लंबी लाइन में लगने की समस्या से निजात मिलेगी और समय की बचत भी होगी।ऑटोमेटिक टिकट वेटिंग मशीन का अगर ठेका समाप्त हो गया तो फिर से इसे ठेके पर किसी को दिया जाए और जन जागरूकता के माध्यम से एक बार फिर से लोगों को मशीन चलाने के बारे में जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाया जाए।जिससे मशीन बिना ठेके के भी लोग स्वयं टिकट ले सकें उसके बारे में रेलवे के जिम्मेदार पर्सन द्वारा लोगों को बताया जाए एवं यूटीएस मोबाइल एप के बारे में भी लोगों को फिर से जागरूक किया जाए क्योंकि ढाई साल से इस सेवा का लोग उपयोग नहीं कर रहे थे।
0 Comments