Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं जनसुनवाई में आए 14 आवेदन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 14 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए,आवेदनों को संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है।      
          जनसुनवाई में ग्राम मेड़ियारास की प्रीति रजक ने दबंगों द्वारा उन्हें व उनके परिजनों को जान से मारने की धमकी दिए जाने, तहसील पुष्पराजगढ़ के ग्राम कुम्हरवार निवासी फूलबाई ने मध्यान्ह भोजन के कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने, ग्राम घाटा धोबगढ़ पोस्ट लमसरई की तितरी बाई ने पति की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता दिलाने, ग्राम कोलमी के बद्रीप्रसाद राठौर ने वर्ष 2020-21 की फसल बीमा न मिलने, तहसील जैतहरी के ग्राम खोड़री निवासी  बुद्धसेन सिंह ने उनके पट्टे की भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के संबंध में आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments