(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल में बंद यात्री ट्रेन 18756/ 18755 अंबिकापुर- शहडोल-अंबिकापुर के प्रारंभ होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली।छात्र छात्राओं ने रेलवे बोर्ड के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।लेकिन साथ ही मांग की कि छोटे-छोटे स्टेशनों के साथ ही अमलाई रेलवे स्टेशन में इसका स्टॉपेज तत्काल बहाल किया जाए क्योंकि चचाई एवं अमलाई से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शहडोल कोचिंग एवं पढ़ाई के लिए जाते हैं।वापसी के लिए यह ट्रेन छात्र छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है।इसके साथ ही आज से ट्रेन नंबर 08269 चिरमिरी से अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल एवं ट्रेन नंबर 08270 अनूपपुर से चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल प्रारंभ हो जाएगी।अंबिकापुर शहडोल एवं शहडोल अंबिकापुर 25 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो चुकी है जबकि चिरमिरी अनूपपुर एवं अनूपपुर चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल आज 26 जुलाई 2022 से प्रारंभ हो रही है।
18756 अंबिकापुर
शहडोल एक्सप्रेस
शहडोल एक्सप्रेस
अंबिकापुर से सुबह 09.00 बजे प्रस्थान कर विश्रामपुर 09.16-09.18 ,सूरजपुर 09.35- 09.37,बैकुंठपुर 10.03-10.08, बिजुरी 11.15-11.25,कोतमा 11.49- 11.51,अनूपपुर 12.45-12.50, बुढार 13.07-13.09, शहडोल पहुंच 13.30 बजे।
18755 शहडोल
अंबिकापुर एक्सप्रेस
अंबिकापुर एक्सप्रेस
शहडोल से प्रस्थान 14.30, बुढार 14.46-14.48, अनूपपुर 15.15-15.20, कोतमा 15.50-15.52 ,बिजुरी 16.15-16.25, बैकुंठपुर 17.25-17.30, सूरजपुर 18.07-18.09, विश्रामपुर 18.52-18.57, अंबिकापुर पहुंच 21.00 बजे।
08269 चिरमिरी
अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल
अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल
चिरमिरी से प्रस्थान सुबह 09.00 बजे, बिजुरी 10.10-10. 20, कोतमा 10.35-10.37,अनूपपुर पहुंच 11.30 बजे।
08270 अनूपपुर
चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल
अनूपपुर से प्रस्थान शाम 18.00 बजे,कोतमा 18.30- 18.32 ,बिजुरी 19.00-19.05, चिरमिरी पहुंच 20.45 बजे।
0 Comments