Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तम्बाकू से खतरे के प्रति जनजागरूकता फैलाने रथ को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने दिखाई हरी झण्डी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) विश्‍व तम्बाकू निषेध दिवस 2022 को तम्बाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा विषय पर तम्बाकू के पर्यावरणीय प्रभाव और तम्बाकू की खेती, उत्पादन, वितरण तथा कचरे से पर्यावरण को होने वाले खतरे के बारे में जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्‍य से मध्यप्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन एवं जी.एस. हितकारिणी समिति अनूपपुर द्वारा विश्‍व स्वास्थ्य संगठन के सहयोग से तम्बाकू नियत्रंण के लिए जनजागरूकता करने जागरूकता रथ को अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी. राय, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विनोद परस्ते आदि जन उपस्थित रहे।  
         जागरूकता रथ द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, तुलसी महाविद्यालय, जिला सत्र न्यायालय तथा जिला चिकित्सालय क्षेत्र में कैम्प कर तम्बाकू से  पर्यावरणीय खतरे तथा मानव स्वास्थ्य को होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में जनजागरूकता करते हुए नागरिकों से तम्बाकू से दूर रहने की अपील की गई। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें नागरिकों ने हस्ताक्षर कर तम्बाकू से दूर रहने का संकल्प व्यक्त किया। जी.एस. हितकारिणी समिति अनूपपुर के सचिव ओंकार सिंह,दादूराम सिंह कंवर, प्रवेन्द्र सिंह,महेश नापित,रितेन्द्र सिंह, उर्मिला विश्‍वकर्मा, प्रतिभा पाण्डेय आदि द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया गया। तम्बाकू निषेध जनजागरूकता रथ द्वारा 01 जून को कोतमा क्षेत्र में जनजागरूकता का कार्य किया गया, जिसमें स्वयंसेवी तथा युवाओं ने तम्बाकू निषेध के प्रति उत्साह प्रदर्शित करते हुए आम जन को समझाईश देने के उद्देश्‍य से संकल्प व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments