(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण पर प्रभावी रोकथाम हेतु मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा 01 मई 2022 से 31 मई 2022 तक अवैध उत्खनन, अवैध परिवहन, अवैध भण्डारण में खनिज बोल्डर के 04 प्रकरण, खनिज गिट्टी के 03 प्रकरण, खनिज रेत के 11 प्रकरण तथा खनिज कोयला का 01 प्रकरण कुल 19 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी खनि अधिकारी सुश्री आशालता वैद्य ने देते हुए बताया है कि न्यायालय कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा प्रकरणों की सुनवाई कर 16 प्रकरणों का निराकरण कर 8 लाख 66 हजार 750 रुपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया है। निराकृत प्रकरणों में अधिरोपित कुल राशि में से 3 लाख 34 हजार 10 रुपये संबंधित अनावेदकों से जमा कराई गई है। शेष अधिरोपित राशि को संबंधित अनावेदकों से शासकीय कोष में जमा कराये जाने हेतु कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments