मजदूर दिवस पर किया
गया संगोष्ठी का आयोजन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) दुनिया के मजदूरों को मजदूर दिवस एकता एवं संघर्ष की प्रेरणा देता हैं,आज देश की वर्तमान स्थिति में मजदूर की हालात गंभीर है श्रम कानूनों में मजदूरों के हितों को खत्म कर दिया गया है,हमें आज मजदूर दिवस पर संकल्प लेकर अपने हक की लड़ाई लड़नी पड़ेगी।उक्त आशय के विचार मजदूर दिवस पर आयोजित रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी सभा में संयुक्त महामंत्री एवं सीआईसी प्रभारी लक्ष्मण राव ने व्यक्त किए।
01 मई मजदूर दिवस के अवसर रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के नेतृत्व में विशाल मोटर सायकल रैली एवं रेलवे कांग्रेस शहडोल कार्यालय में संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेलवे मजदूर कांग्रेस नेता लक्ष्मण राव,अध्यक्षता शाखा शहडोल अध्यक्ष सी. एन. सिंह ने की।कार्यक्रम का सफल संचालन शहडोल शाखा सचिव बालकृष्ण बंगारी ने किया।मजदूर दिवस के सभा व रैली में एसटीएससी एसोसिएशन शहडोल अध्यक्ष पप्पू रंजन,ट्रैक मेन एसोसिएशन के संभागीय अध्यक्ष अनील कुमार सिंह,रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा शहडोल के पदाधिकारी आर.के. तिवारी,एच.आर.शर्मा , दीपक बागची,अनूप सोनटके, अनिल सिंह,ओमकार बर्मन , राममिलन यादव,एस.के. सिन्हा,अलीम खान,आशुतोष कुमार,मजहर खान,बी.पी. कोरी,वसीम अकरम,मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 Comments