(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मुस्लिम धर्म के अनुयायियों का प्रमुख त्योहार ईद उल फितर एवं भगवान परशुराम की जयंती को देखते हुए जिला मुख्यालय में पुलिस ने मार्च पास्ट निकाला।सांप्रदायिक सद्भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील की गई। साथ ही कहा गया कि सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए
मिलजुलकर त्यौहार मनाना है।शासन के नियमों का पालन करना हम सभी का धर्म है, क्षेत्र की शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। मार्च पास्ट सामतपुर मंदिर के पास से बस स्टैंड होते हुए मस्जिद मोहल्ला एवं बाजार का भ्रमण किया। इस मार्च पास्ट में बलवा ड्रेस पहनकर शहडोल जोन के एडीजीपी डी.सी. सागर, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सीईओ जिला पंचायत हर्षल पंचोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, कोतवाली प्रभारी प्रवीण साहू, एसडीएम कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरें, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी एवं आर.आई. के साथ ही उनका पूरा स्टाफ साथ साथ था।
0 Comments