Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साहू समाज का विशाल संभागीय सम्मेलन व कर्मा आश्रम का लोकार्पण विसुनटोला में सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा दिनांक 30 अप्रैल 2022 को आयोजित विशाल संभागीय सम्मेलन व समस्त क्षेत्रीय साहू समाज के सहयोग से निर्मित विशाल कर्मा आश्रम का लोकार्पण ग्राम सारंगगढ़ के विसुनटोला में सम्पन्न हुआ।सम्मेलन में हज़ारों की संख्या में पूरे मध्यप्रदेश से साहू समाज के लोग शामिल हुए।इस पूरे आयोजन में युवाओं ने बढ़-चढ़कर  हिस्सा लिया।अतिथियों का स्वागत बैंड बाजे के साथ पेट्रोल पंप निगवानी से कार्यक्रम स्थल तक रैली निकालकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तैलिक साहू महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष ताराचंद साहू ने कहा कि प्रदेश के कोने कोने में रह रहे साहू समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नही होने देंगे।अगर समाज के किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय होता है तो हम गाँव से लेकर विधानसभा तक उसको न्याय देने के लिए अधिकार की लड़ाई लड़ेंगे।समाज को राजनीति में हिस्सेदारी दिलाने के लिए उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2018 के विधानसभा चुनाव में एक भी साहू समाज के व्यक्ति को टिकट नही दिया जबकि कांग्रेस ने 2 टिकट कमलेश साहू को रहली और रेणु शाह को सिंगरौली से दिया।उन्होंने कहा कि कोतमा विधानसभा से मंगलदीन साहू को टिकट दिलाने के लिए हमने प्रयास किया था लेकिन कुछ कारण बस हम पीछे रह गए।आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में पुनः हम भाजपा व कांग्रेस के पार्टी प्रमुख से मुलाक़ात कर योग्य व्यक्तियों की दावेदारी प्रस्तुत करेंगे और जो पार्टी हमे हिस्सेदारी देगी और समाज को संरक्षित करेगी हमारा पूरा साहू समाज उसके लिए खड़ा रहेगा।वहीं कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्तित युवा साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू ने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में 42 लाख साहू समाज की आबादी है लेकिन समाज को शासन प्रशासन कोई भागीदारी नही है।हम मध्यप्रदेश में बहुसंख्यक होने के बाद भी अपने अधिकार से बंचित हैं जिसके लिए हमारा पूरा समाज खासकर के युवा टीम को आगे आकर अधिकार की लड़ाई लड़नी होगी।उन्होंने सम्मेलन में युवाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखकर खूब सराहना भी की। महिलाओं के हक़ की बात रखते हुए कार्यक्रम की विशिष्ठ अतिथि एवं साहू समाज महिला प्रकोष्ट की महासचिव आभा साहू ने कहा कि गुना में हमारे साहू समाज गुना की बेटी संध्या के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ जिस प्रकार से पूरा समाज एक होकर बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई और झूठा मुकदमा वापस कराया उसी तरह से आगे भी पूरा समाज एक होकर अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता साहू समाज अनूपपुर के जिलाध्यक्ष बिसाहूलाल साहू ने की एवं मंच का सफल संचालन अशोक साहू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में  हेमराज साहू प्रदेश महासचिव,लखन साहू प्रदेश उपाध्यक्ष,भानू प्रताप साहू जिलाध्यक्ष साहू समाज उमरिया, रामशिरोमणि साहू सिंगरौली, गोविंद साहू शहडोल, मुनीलाल साहू शहडोल, मंगलदीन साहू जिला पंचायत सदस्य व संरक्षक साहू समाज अनूपपुर, रोहित साहू, शुदधू लाल साहू, मथुरा साहू एवं  तरसिली, गढ़ी, सकोला,बसखला,कटकोना, विसुनटोला, छुलहा, कोठी, लालपुर, मझौली,जमुनिहाटोला, बहेराबाँध, बुढ़ानपुर, उरतान एवं शहडोल, उमरिया, सिंगरौली से साहू समाज के लोग उपस्थित हुए।

Post a Comment

0 Comments