Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

शिक्षा एवं लोकहित के विकास कार्यों के प्रयास सतत किए जाते रहेंगे- बिसाहूलाल सिंह

 

जैतहरी क्षेत्र में विकास कार्यों का 
लोकार्पण एवं शिलान्यास संपन्न 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास, सबका प्रयास के उद्देश्‍य को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेशभर में विकासोन्मुखी सर्व वर्ग के हितों के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। सतत विकास के कार्य कर जनसुविधाओं के प्रयास के तहत अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ ही जिलेभर में अधोसंरचना विकास के व्यापक कार्य किए जा रहे हैं, जो लोक हित की सुविधाओं के विस्तार के लिए जरूरी है। उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने चोलना में 06 करोड़ 63 लाख रुपये से स्वीकृत स्टोरेज वियर का लोकार्पण एवं 333.31 लाख लागत के आदिवासी सीनियर छात्रावास में नवीन भवन का शिलान्यास, खूंटाटोला में शा.उ.मा.वि. में 185.39 लाख लागत के नवीन भवन 10 कक्ष का शिलान्यास एवं विद्युत सब स्टेशन का लोकार्पण, धनगवां पूर्वी में शा.उ.मा.वि. में आ.जा.क. विभाग से नवनिर्मित 14 अतिरिक्त कक्षों के लोकार्पण अवसर पर कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी एवं अनिल गुप्ता, एसडीएम जैतहरी विजय डहेरिया, तहसीलदार शषांक शेण्डे,सिद्धार्थ शिव सिंह,विजय शुक्ला, रामअवध सिंह,रामनरेश गर्ग,ज्ञानेन्द्र सिंह परिहार,वीरेन्द्र सिंह उपस्थित थे। 
                खाद्य मंत्री श्री सिंह ने लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए ग्रामीणों को आव्हान किया कि वह अपने बच्चों को आवश्‍यक रूप से शिक्षित करें, जिससे वह समाज के कर्त्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बन सकें। उन्होंने कहा कि मेरे समय में मेरे गांव परासी में पाठशाला नहीं थी, तो मैं अपने पास के गांव छोहरी में पढ़ने जाया करता था। जब कक्षा 10 वीं में गया तो कोतमा पढ़ने जाना पड़ा। आसपास हायर सेकेण्डरी स्कूल न होने से मुझे पढ़ाई के लिए रीवा जाना पड़ा, जहां मैने हायर सेकेण्डरी तथा स्नातक की पढ़ाई की। तभी मैने संकल्प लिया था कि अपने क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में स्वावलम्बी बनाने के लिए भरसक प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी क्षेत्र है। शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण के लिए राज्य शासन के द्वारा राशि का आवंटन कर क्षेत्र के शिक्षा मंदिरों को सुदृढ़ किया जा रहा है। जरूरत है कि हम सब अपने क्षेत्र के बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों में भेजकर शिक्षा सम्पन्न बनाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ समाज के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों का आव्हान करते हुए कहा कि जो बच्चे पढ़ेंगे उन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने इस अवसर  पर बताया कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से सीएम राईज स्कूल प्रारंभ किए जा रहे हैं, जो बच्चों के शैक्षणिक उत्थान के लिए उत्कृष्ट दर्जें के होंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के मांग अनुरूप अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कराए जाने की भी बात कही। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को जल को सहेजने तथा गांव को स्वच्छ रखने तथा शासकीय अधोसंरचनाओं की बेहतर देखभाल करने का भी आव्हान किया। खाद्य मंत्री श्री सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगणों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

Post a Comment

0 Comments