जैतहरी में बालक एवं कन्या
छात्रावास के नवीन भवनों का हुआ शिलान्यास
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने देर शाम जैतहरी में 333.31 लाख लागत के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास के नवीन भवन का शिलान्यास एवं आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी में 333.31 लाख लागत के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इस अवसर पर नगर पंचायत जैतहरी की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, विजय शुक्ला,रामअवध सिंह, दिनेश राठौर अध्यक्ष भाजपा मंडल जैतहरी, रविंद्र सिंह राठौर (रवि) उपाध्यक्ष नगर परिषद जैतहरी, नगर पंचायत जैतहरी के जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम जैतहरी विजय डहेरिया, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, तहसीलदार शशांक शेण्डे, लोक
निर्माण विभाग परियोजना क्रियान्वयन इकाई के श्री श्रीवास्तव, एसडीओ प्रभात लोरिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि सर्वांगीण समाज के साथ ही जनजातीय वर्ग के लोगों के शैक्षणिक उत्थान के लिए मध्यप्रदेश की सरकार संकल्पबद्ध है और उनके शैक्षणिक उत्थान के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैतहरी क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थानों के अधोसंरचनात्मक कार्य होने से जैतहरी क्षेत्र के आसपास के गांव के बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर व एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं। उन्होंने 2024 तक सभी पात्रताधारियों के पक्के मकान हर घर में नल से जल तथा खाद्यान्न के क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली सरकारों के जनहितकारी व कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
0 Comments