(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) रेल प्रशासन अपने अंतिम छोर के रेल कर्मचारियों तक जहां पहुंचने में चुक जाती है,वहां की समस्याओं को मान्यता प्राप्त रेलवे मजदूर कांग्रेस संगठन प्रशासन तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। साथ ही बिलासपुर जोन के विकास मैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,रेलवे मजदूर कांग्रेस की मांग और सुझाव पर रेलवे कॉलोनी के स्टाफ वेलफेयर फंड हेतु 11 करोड़ इस बजट में प्राप्त हुए हैं साथ ही साथ रेलवे आवासों के छतो को ठीक करने हेतु खिड़की,दरवाजे, किचन लैट्रिन , बाथरूम अति आवश्यक चीजों के लिए बिलासपुर जोन की ओर से अलग से 32 करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय लिया गया है।उक्त उद्बोधन बिलासपुर जोन 2022 के पहले जोनल पी एन एम बैठक के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक बिलासपुर ने व्यक्त किया।
जोनल पी एन एम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के अध्यक्ष तपन चटर्जी ने कहा की बिलासपुर सबसे कमाऊ पूत ज़ोन है इसलिए यहां के रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को हल करने में बजट की कमी नहीं होनी चाहिए , उन्होंने रनिंग स्टाफ के समस्याओं को हल करने की मांग की , केन्द्रीय हास्पीटल में 10 नग आर ओ लगाने की मांग की ,साथ ही नया बड़ा एम्बुलेंस की अतिआवश्यक है
26 व 27 अप्रैल के दो दिवसीय जोनल पी एन एम बैठक में सभी विभागों के 60 मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें लगभग 35 मुद्दों का निराकरण किया गया , जोनल पी एन एम बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी आर के अग्रवाल के कुशल संचालन में बैठक संपन्न हुई बैठक में जोन के सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के तीनों मंडल के समन्वयक नागपुर से पीताम्बर लक्ष्मीनारायण , बिलासपुर से बी कृष्ण कुमार , रायपुर से डी विजय कुमार के साथ केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन , विजय अग्निहोत्री , रविधल , लक्ष्मण राव , राजकुमार सांडे , बी डी प्रसाद , बी आर बोदलकर , समीर पाण्डेय , एस एम के पटनायक , एस के राउत , इंदल दमाहे आदि उपस्थित रहे , उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रदान की।
जोनल पी एन एम बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के अध्यक्ष तपन चटर्जी ने कहा की बिलासपुर सबसे कमाऊ पूत ज़ोन है इसलिए यहां के रेलवे कर्मचारियों के समस्याओं को हल करने में बजट की कमी नहीं होनी चाहिए , उन्होंने रनिंग स्टाफ के समस्याओं को हल करने की मांग की , केन्द्रीय हास्पीटल में 10 नग आर ओ लगाने की मांग की ,साथ ही नया बड़ा एम्बुलेंस की अतिआवश्यक है
26 व 27 अप्रैल के दो दिवसीय जोनल पी एन एम बैठक में सभी विभागों के 60 मुद्दों पर चर्चा हुई जिनमें लगभग 35 मुद्दों का निराकरण किया गया , जोनल पी एन एम बैठक में प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी आर के अग्रवाल के कुशल संचालन में बैठक संपन्न हुई बैठक में जोन के सभी विभागों के उच्च अधिकारी उपस्थित थे , रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के तीनों मंडल के समन्वयक नागपुर से पीताम्बर लक्ष्मीनारायण , बिलासपुर से बी कृष्ण कुमार , रायपुर से डी विजय कुमार के साथ केन्द्रीय पदाधिकारी डी के स्वाइन , विजय अग्निहोत्री , रविधल , लक्ष्मण राव , राजकुमार सांडे , बी डी प्रसाद , बी आर बोदलकर , समीर पाण्डेय , एस एम के पटनायक , एस के राउत , इंदल दमाहे आदि उपस्थित रहे , उक्त जानकारी रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ने प्रदान की।
0 Comments