Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद अध्यक्ष के प्रयासों से एमबी पावर ने दिया 52 लाख का चेक

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के अंतर्गत एमबी पावर प्रोजेक्ट कार्यरत है।नगर परिषद नगर के विकास के लिए टैक्स की वसूली निरंतर कर नगर विकास में अपना योगदान देती है।लेकिन काफी समय से एमबी पावर द्वारा नगर परिषद का टैक्स भुगतान नहीं किया गया जिसके लिए नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने निरंतर पत्राचार एवं बातचीत कर टैक्स भुगतान के लिए आग्रह किया।अंततः एमबी पावर ने नगर परिषद अध्यक्ष की भावनाओं की कद्र करते हुए 52 लाख रुपए जो कि नगर परिषद जैतहरी का टैक्स बकाया था उसका भुगतान चेक के द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह को कर दिया।नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नवरत्नी विजय शुक्ला ने कहा कि विकास के कार्यों में नगर परिषद को मिलने वाले टैक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है निश्चित ही नगर विकास में अब तेजी आएगी।उन्होंने कहा कि शासन से तो राशि मिलती ही है लेकिन नगर परिषद से भी पर्याप्त राशि टैक्स के रूप में आती रहती है।उन्होंने नागरिकों से अपील की कि टैक्स का बोझ अपने ऊपर बढ़ाएं नहीं बल्कि हर माह अपना टैक्स जमा करते जाएं जिससे किसी को परेशानी नहीं होगी और विकास के कार्य बराबर होते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखना नगर परिषद का प्रथम दायित्व है और नगर परिषद जनता की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगी।

Post a Comment

0 Comments