Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोयला परिवहन को प्राथमिकता देकर रेल मंत्री यात्रियों के साथ कर रहे विश्वासघात-कैलाश तिवारी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी शहडोल के पूर्व जिला महामंत्री कैलाश तिवारी एडवोकेट ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को अर्जेंट पत्र,मेल एवं ट्विटर के माध्यम से अपनी भावनाओं को अवगत कराते हुए केंद्र की भाजपा सरकार की हो रही बदनामी को देखते हुए जनहित में रेल मंत्री के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को देखते हुए उन्हें रेल मंत्री पद से हटाए जाने की मांग जनहित में की है।उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि बिलासपुर जोन अंतर्गत बिलासपुर रेल मंडल में दो दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनें केवल इसलिए बंद की गई है क्योंकि कोयला परिवहन किया जाना है।रेलवे के इतिहास में पहली बार कोयला परिवहन को प्राथमिकता देकर बिलासपुर रेल मंडल की दो दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेनों को स्थगित कर रेल मंत्री ने यात्रियों के साथ विश्वासघात किया है।उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखा की कल्पना कीजिए कि 2 दर्जन ट्रेनों के यात्रियों का क्या हाल हो रहा होगा...? यात्रियों के पास आवागमन के लिए कोई विकल्प नहीं है साथ ही परिवहन के कोई नियमित साधन नहीं है और ना ही रेलवे ने ट्रेन स्थगित किए जाने पर कोई अतिरिक्त सुविधा यात्रियों को दी है।उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि यात्रियों के प्रति रेल मंत्री जी के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को देखते हुए व्यापक जनहित में इनको तत्काल हटाया जाना केंद्र की भाजपा सरकार के लिए उचित कदम होगा।उन्होंने कहा कि उनकी बातों की जांच करा ली जाए उसके बाद जनहित में उचित कदम उठाया जाए।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम आदमी की सरकार हैं लेकिन उसके बाद भी आम आदमी की चिंता रेल मंत्री को बिल्कुल नहीं है।  जिसके कारण रेलवे से यात्रा करने वाले यात्री छोटे-छोटे स्टेशन से बाजार करने के लिए शहरों में आने वाले यात्री ट्रेनों के अभाव के कारण बहुत ही दयनीय स्थिति में है। छोटे-छोटे स्टेशन के लोग अपनी फसलों को लाकर शहरों में बेचते थे और उससे अपना जीवन यापन करते थे लेकिन 2 साल से ज्यादा समय हो गया किस तरह छोटे-छोटे ग्रामीण अंचल के लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं इससे किसी को कोई लेना देना नहीं।आवश्यकता है कोरोना काल के पूर्व जिस तरह से ट्रेनें चल रही थी जनरल टिकट मिल रही थी वही व्यवस्था तत्काल लागू की जाए और आए दिन यात्री ट्रेनों को निरस्त करने की व्यवस्था समाप्त की जाए।   कोयला परिवहन के लिए अलग लाइन बनाई जाए उसको लेकर यात्री ट्रेनों को निरस्त ना किया जाए।भाजपा नेता कैलाश तिवारी ने कहा कि बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल मंडल के अधिकारी पूरी तरह से निरंकुश हो गए हैं उन्हें यात्री सुविधा से कोई लेना-देना नहीं।बिलासपुर रेल मंडल का व्यवहार जनविरोधी है साथ ही उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग में सक्षम जनप्रतिनिधियों के अभाव के कारण रेल यात्रियों को कोई नई ट्रेन की सुविधा मिलने के बजाय वर्षों से चल रही ट्रेनों को बंद किया जाना यह सिद्ध करता है कि जनप्रतिनिधि जनता की मांगों को कोई महत्व नहीं देते हैं। अगर जनप्रतिनिधियों की बातों को रेल मंत्री कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं तो जनप्रतिनिधियों को रेल आंदोलन का नेतृत्व करते हुए जनता की मांगों को पूरा कराना चाहिए

Post a Comment

0 Comments