Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में कर रही अभिनव कार्य- बिसाहूलाल सिंह

 

खाद्य मंत्री ने लोकार्पण एवं 
शिलान्यास कार्यक्रम में की शिरकत
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आज के बच्चे कल के देश के भविष्य हैं। इन बच्चों को अच्छी शिक्षा-दीक्षा मिलेगी, तो वह राष्ट्र के कर्त्तव्यनिष्ठ नागरिक बनेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल भवनों के अधोसंरचना के साथ ही सीएम राईज जैसे स्कूलों की स्थापना सरकार का अभूतपूर्व कार्य है। 
                उक्ताशय के विचार मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने

मॉडल स्कूल अनूपपुर में 5.50 करोड़ लागत के 100 सीटर बालिका छात्रावास भवन एवं 50 सीटर बालक छात्रावास भवन का लोकार्पण तथा शा. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के अतिरिक्त निर्माण ब्लॉक (क्लास रूम, लैब एवं बालिका छात्रावास) का शिलान्यास तथा उप संचालक कृषि, परियोजना संचालक आत्मा के मार्कफेड द्वारा 77 लाख रु. की लागत से निर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त पी.एन. चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी तुलाराम आर्मो, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी,एसडीओपी शिवेन्द्र सिंह बघेल, तहसीलदार भागीरथी लहरे,नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,रामनारायण उरमलिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रवीण द्विवेदी,रामनरेश गर्ग,पुरुषोत्तम पटेल,अनिल पटेल,कुन्दन सिंह,चन्द्रिका द्विवेदी आदि जनप्रतिनिधिगण, अभिभावक, छात्र-छात्राएं तथा विद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवरतन वर्मा द्वारा किया गया।      
         खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर शासकीय भवनों का निर्माण कार्य किया गया है और किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में जिला चिकित्सालय अनूपपुर के 200 बिस्तर वाले चिकित्सालय भवन के निर्माण के पश्चात लोकार्पण होगा। शासकीय कन्या महाविद्यालय के लिए भी भूमि का चिन्हांकन कर लिया गया है। साथ ही फ्लाई ओव्हर ब्रिज का कार्य भी किया जा रहा है। नगरपालिका के नए भवन के लिए भी शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जायेगा। यह सब कार्य जनता के सहयोग से ही सम्भव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुनकर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे पूर्ण कर्त्तव्य भाव से निभाने में वह कोई कोर कसर नहीं रखेंगे। विकास कार्यों के लिए हर संभव प्रयास कर जिले को समृद्धषाली बनाएंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने तथा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम कर परिवारजन व जिले को गौरान्वित करने का आव्हान किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि पहले के समय में संसाधन नही होते थे, जिससे बड़े परिश्रम से स्कूल तक पहुँच सम्भव हो पाती थी। वर्तमान में सरकार ने गांव-गांव स्कूल की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ बच्चों को उठाना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को पढ़ाकर जिम्मेदार नागरिक बनाने में अपने भूमिका का निर्वहन करने की अपील की। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि पिछले 4 दिवस से खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह जी जिले में शिक्षा की सहजता के लिए बनाए गए भवनों का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर विकास को गति दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह की दृढ़ता और समर्पित भाव प्रदर्शित होता है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कभी भी अपने अन्दर हीनभावना नहीं लाएं, क्योंकि अधिकतर सफल व्यक्ति शासकीय स्कूलों से ही पढ़कर निकले हैं। अब परिवेश बदल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अनेक परिवर्तन हुए हैं तथा आने वाले समय में सीएम राईज स्कूल जैसे संस्थानों की स्थापना से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को नया अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार शिक्षा के लिए कटिबद्ध सरकार है। शिक्षित समाज की संरचना में शिक्षा की बड़ी भूमिका है। शिक्षा व्यक्ति को पूर्ण बनाती है। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी ने विद्यार्थियों को आव्हान करते हुए कहा कि बच्चे पवित्र भाव से अध्ययन कार्य कर अपने ध्येय लक्ष्य पर केन्द्रित रहकर लक्ष्य को प्राप्त करें, क्योंकि देश का सुनहरा भविष्य वही है। उन्होंने सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील विद्यार्थियों से की।

Post a Comment

0 Comments