Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से ग्रामवासियों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा -बिसाहूलाल सिंह

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम मझगवां में 29 लाख लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण किया। श्री सिंह ने लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से ग्रामवासियों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने इस अवसर पर कहा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान तथा खाद्य मंत्री होने के नाते मैंने जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खाद्यान्न की निशुल्क एवं कम कीमत पर उपलब्धता के सार्थक प्रयास किए हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान निशुल्क अन्न  वितरण के कार्यक्रम को आगे 6 माह तक निरंतर जारी रखने का निर्णय लिया गया है उन्होंने सभी पात्रता धारियों से इस व्यवस्था का लाभ उठाने की अपील की उन्होंने कहा कि ग्राम मझगवां के लोग सजग और सक्रिय हैं जिससे ग्राम विकास के कार्य को चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम वासियों की मांग के अनुरूप ग्राम मझगवां में प्रवेश द्वार, सांस्कृतिक रंगमंच, एक नग पुलिया की स्वीकृति के लिए राशि प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती रूपमती सिंह, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, नायब तहसीलदार दीपक तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments