Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

होमगार्ड के आरक्षक चालक की हार्टअटैक से हुई मौत मृतक का शव परीक्षण कर भेजा गया उनके गृह ग्राम

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर में आरक्षक चालक के पद पर पदस्थ 50 वर्षीय रामासुख कोल पिता रामबदन कोल निवासी ग्राम कोटरा जिला रीवा की 24 अपैल रविवार की रात घर पर हार्डअटैक के कारण चक्कर आने से गिरने से बेहोश स्थिति मे जिला चिकित्सालय लाने के पूर्व मौत हो गई।
                 घटना के संबंध में बताया गया कि होमगार्ड कार्यालय अनूपपुर में आरक्षक चालक के पद पर पदस्थ रामासुख कोल जो 24 अपैल रविवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में विभागीय वाहन लेकर अमरकंटक जा कर कार्यक्रम बाद शाम को वापस अनूपपुर आने बाद तहसील के पीछे स्थित किराए के मकान में जहां पर रहता है गया रात 8 बजे के लगभग घर पर अचानक हार्डअटैक की वजह से चक्कर आने पर गिरकर बेहोश हो गया जिसे आस-पड़ोस के लोगों द्वारा आटो रिक्शा से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर डि्यूटी डॉक्टर से परीक्षण कराया गया इस दौरान डि्यूटी डॉक्टर ने रामासुख को मृत घोषित कर घटना की जानकारी पुलिस सहायता केंद्र अनूपपुर में दी गई।
                    जिस पर पुलिस सहायता केंद्र के प्रधान आरक्षक मंसाराम मार्को,आरक्षक कमलेश प्रसाद द्वारा होमगार्ड अनूपपुर के प्लाटून कमांडर रामनरेश भवेदी एवं अन्य जनों की उपस्थिति में मौका पंचनामा कर डि्यूटी डॉक्टर से मृतक का शव परीक्षण कराने बाद शव के कफन दफन हेतु उनके गृह ग्राम कोटरा तहसील व ब्लॉक जवा जिला रीवा में भेजा गया।इस दौरान मृतक रामासुख कोल के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।

Post a Comment

0 Comments