Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह का जैतहरी क्षेत्र में लोकार्पण शिलान्यास भूमि पूजन का व्यस्त कार्यक्रम

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जैतहरी क्षेत्र में लोकार्पण,शिलान्यास एवं भूमि पूजन का व्यस्त कार्यक्रम है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज 27 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे परासी से चोलना के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 12 बजे चोलना पहुँचकर 06 करोड़ 63 लाख रुपये से स्वीकृत स्टोरेज वियर का लोकापर्ण एवं 333.31 लाख लागत के आदिवासी सीनियर छात्रावास में नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। दोपहर 01.30 बजे चोलना से खूंटाटोला के लिए प्रस्थान करेंगे एवं खूंटाटोला पहुँचकर खूंटाटोला में शा.उ.मा.वि. में 185.39 लाख लागत के नवीन भवन 10 कक्ष का शिलान्यास एवं विद्युत सब स्टेशन खूंटाटोला का लोकापर्ण करेंगे। तत्पश्चात खूंटाटोला से धनगवां पूर्वी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं दोपहर 03.30 बजे धनगवां पूर्वी पहुँचकर शा.उ.मा.वि. धनगवां पूर्वी में आ.जा.क. विभाग से नवनिमिर्त 14 अतिरिक्त कक्षों का लोकापर्ण करेंगे। खाद्य मंत्री श्री सिंह शाम 04.30 बजे धनगवां पूर्वी से जैतहरी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं शाम 05.00 बजे जैतहरी पहुँचकर 333.31 लाख लागत के सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास के नवीन भवन का शिलान्यास एवं आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास जैतहरी में 333.31 लाख लागत के नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे साथ ही ऑडिटोरियम बिल्डिंग वार्ड न.08 के बगल से रिक्त भूमि में अतिरिक्त कक्ष एवं किचन शेड निर्माण लागत- 46.00 लाख रूपये का भूमिपूजन भी करेंगे। इसके पश्चात जैतहरी से परासी के लिए प्रस्थान करेंगे एवं वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments