Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा से नाराज सीएमएचओ ने 147 कर्मचारियों का रोका वेतन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिम्मेदारी का सही निर्वहन एवं दायित्वों का पालन ना करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कई बार चेतावनी देने के बावजूद भी व्यवस्था में सुधार ना आते देख नाराज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी.राय ने कल मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा किए जाने के बाद स्थित में सुधार ना होते देख जिलेभर के स्वास्थ्य विभाग के लगभग 147 अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उनके वेतन रोकने की कार्यवाही कर दी।
                  ज्ञातव्य है कि मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगातार खराब प्रदर्शन से असंतुष्ट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस.सी.राय ने कठोर कदम उठाते हुए मातृत्व स्वास्थ्य के प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी सहित समस्त ब्लॉक खंड चिकित्सा अधिकारी , जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला एमएनडी अधिकारी, एवं जिले के चार ब्लाकों के बीपीएम सहित, 136 एएनएम का  वेतन रोक दिया। इतना ही नहीं समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी सभी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक माह की अवधि के अंदर अपना कार्य  ठीक तरह से सुधार लें अन्यथा कठोर एवं दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी।

Post a Comment

0 Comments