Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

दुर्ग कानपुर बेतवा एक्सप्रेस 10-12 को नहीं जाएगी एवं 11-13 को नहीं आएगी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।इसी संदर्भ में उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत कानपुर-टूंडला सेक्शन में इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा।इस कार्य के लिए दिनांक 08 अप्रैल 2022 से 18 अप्रैल 2022 तक को ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जाएगा। 
    इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसका विवरण इस प्रकार है-दिनांक 10 एवं 12 अप्रैल 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग–कानपुर, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
दिनांक 11 एवं 13 अप्रैल’ 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग, बेतवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।देरी से रवाना होने वाली गाड़ी– दिनांक 11 अप्रैल 2022 को लखनऊ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर, गरीब रथ एक्सप्रेस को 1 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।
         रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

Post a Comment

0 Comments