Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में आयोजित किया गया कैंप

 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) रोजगार की नई पहल से छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें भोपाल से आए खादी ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निर्देशक जगेद्रर सिंह,लोकतंत्र सेनानी मूलचंद अग्रवाल, डी आई सी महाप्रबंधक श्री डाबरा, एलडीएम उपस्थित रहे।आयोजित कैंप में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जागरूकता शिविर में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई।औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्र-छात्राएं उत्सुकता के साथ योजना की जानकारी प्राप्त की उनमें पूरी उत्सुकता दिखाई दी।इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 35 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्र में 25 प्रतिशत बैंक लोन पर छूट देने का प्रावधान बताया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार का एक क्रांतिकारी निर्णय है जिसे प्रधानमंत्री रोजगार योजना और ग्रामीण रोजगार सृजन कार्यक्रम को लेकर तैयार किया गया है।बताया गया कि विनिर्माण क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपए और सेवा क्षेत्र के लिए 10 लाख रुपए का प्रावधान है।इस अवसर पर आवेदन फार्म में दी गई 21 बिंदुओं की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया गया और आवेदन किस तरह से भरना है इसकी जानकारी भी दी गई साथ ही डॉक्यूमेंट में अपलोड करने वाले विषय को भी बताया गया।बताया गया कि बैंक परियोजना की लागत का 90-95 प्रतिशत राशि बैंक स्वीकृत करेगी।उक्त योजना में खादी ग्रामोद्योग आयोग भोपाल से आए अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दी एवं आवेदन की विधि प्रक्रिया की जानकारी भी दी।अंत में अनिल कुमार तिलवानी उपस्थित समस्त लोगों का खादी ग्रामोद्योग भोपाल की तरफ से आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments