(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले में समाज सेवा हेतु अग्रणी संस्था प्रणाम नर्मदा युवा संघ द्वारा निरोग नारी अभियान के अंतर्गत माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया। संस्था द्वारा 8 मार्च 2020 से निरोग नारी अभियान की शुरुआत अमरकंटक के जनजातीय बाहुल्य ग्राम उमरगोहन से शुरू किया गया था, अब तक संस्था द्वारा तीन निरोग नारी केंद्र की स्थापना किया जा चुका है। संस्था द्वारा जनजातीय तथा गैर जनजातीय समुदाय के साथ विद्यालय तथा महाविद्यालयों में माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। निरोग नारी हम सबकी जिम्मेदारी तथा माहवारी नहीं है कोई बीमारी के नारे के साथ इस विषय को जन समुदाय में इसे सामान्य विषय बनाने तथा स्वस्थ समाज के निर्माण हेतु यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
संकल्प महाविद्यालय
में कार्यशाला आयोजित
में कार्यशाला आयोजित
महिला दिवस के अवसर पर संकल्प महाविद्यालय अनूपपुर में महावारी स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन संस्था द्वारा किया गया, कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के संचालक अंकित शुक्ला द्वारा छात्रों को मुखर होकर महामारी स्वच्छता पर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य मुख्य वक्ता कंचन मिश्रा और सुधा जी द्वारा छात्र छात्राओं को महावारी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के साथ माहवारी के दौरान रखे जाने वाले स्वच्छता के संदर्भ में सुख में किंतु अति महत्वपूर्ण बिंदुओं पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया,जिसमें विभिन्न ने स्वच्छता उपकरण जैसे सेनेटरी नैपकिन,क्लॉथ पैड में माहवारी कप आदि के बारे में जानकारी देने के साथ कपड़े इत्यादि के सही उपयोग एवं निष्पादन के तरीकों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के प्रतिनिधि राहुल सिंह द्वारा समाज में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और अपराधों पर प्रकाश डाला साथ ही महावारी के लिए महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी संवेदनशील बनने की बात कही, जिससे वह अपने समाज की महिलाओं को अच्छे से समझ सके।
कार्यक्रम में अजीबका मिशन से जुड़ी साहसी महिला लक्ष्मी उराव और सीमा विश्वास सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पवन गुप्ता द्वारा किया गया वहीं संयोजन पुष्पलता रितु गुप्ता तथा झरना राव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य टीम से मनोरमा सिंह महाविद्यालय से प्रिया सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था के प्रतिनिधि राहुल सिंह द्वारा समाज में महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव और अपराधों पर प्रकाश डाला साथ ही महावारी के लिए महिलाओं के साथ साथ पुरुषों को भी संवेदनशील बनने की बात कही, जिससे वह अपने समाज की महिलाओं को अच्छे से समझ सके।
कार्यक्रम में अजीबका मिशन से जुड़ी साहसी महिला लक्ष्मी उराव और सीमा विश्वास सहित सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के पवन गुप्ता द्वारा किया गया वहीं संयोजन पुष्पलता रितु गुप्ता तथा झरना राव के द्वारा किया गया कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य टीम से मनोरमा सिंह महाविद्यालय से प्रिया सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय लखौरा
में हुआ संगोष्ठी आयोजन
में हुआ संगोष्ठी आयोजन
महिला दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा विद्यालय छात्राओं को माहवारी स्वच्छता विषय पर जागरूक करने हेतु संगोष्ठी का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखारा राजेंद्रग्राम में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्र राम ग्राम की सीनियर स्टाफ नर्स श्रीमती वालकेश्वरी राठौर ने छात्राओं को महावारी स्वच्छता के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान किया कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे प्रणाम नगर युवा संघ के अध्यक्ष विकास चंदेल ने शिक्षक तथा छात्रों से माहवारी के संदर्भ में खुलकर बात करने पर जोर दिए, साथी साथ ही पीरियड के दौरान शारीरिक स्वच्छता पर विशेष बल देने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन वैशाली हलवाई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य श्री भोग सिंह, प्रनयुस की सदस्य प्रिया द्विवेदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिवानी कोरी, भारती रौतेल तथा विद्यालय के शिक्षक तथा छात्राएं उपस्थित रहे।
एवरेस्ट इंस्टिट्यूट में
हुआ महिला संगोष्ठी
हुआ महिला संगोष्ठी
महिला दिवस के अवसर पर एवरेस्ट इंस्टिट्यूट में संस्था द्वारा महिला संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गृहणी एवं कामकाजी महिलाओं के साथ माहवारी स्वच्छता विषय पर परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया। घर, परिवार तथा समाज में माहवारी के विषय के संदर्भ मे फैली भ्रांतियां तथा अंधविश्वासों तथा रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़कर स्वस्थ तथा अग्रणी समाज के निर्माण हेतु आवाहन किया गया। मुख्य वक्ता विकास चंदेल ने संस्था के द्वारा चलाए जा रहे निरोग नारी अभियान के संदर्भ में प्रस्तुतीकरण दिया जिसके उपरांत उपस्थित महिलाओं द्वारा सवाल जवाब कर विषय को बारीकी से समझा गया। कार्यक्रम में एवरेस्ट इंस्टिट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस, राजेंद्रग्राम से श्रीमती लता सिंह, श्रीमती गीता टांडिया, श्रीमती ज्योति धुर्वे एवं अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय पत्रकार आशुतोष सिंह तथा अनिल दुबे ने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय पत्रकार आशुतोष सिंह तथा अनिल दुबे ने अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया।
0 Comments