Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

प्रांतीय निकाय के आव्हान पर मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला अनूपपुर ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार प्रांतीय निकाय के आव्हान पर विभिन्न मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया।दिनांक 25/03/2022 को अनुविभागीय दंडाधिकारी के मार्फत माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय मुख्य सचिव महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें विभिन्न मांगे हैं- भृत्य का पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करने के संबंध में, पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में, प्रदेश में कार्यरत आकस्मिक कार्यभारित सेवा के कर्मचारियों के नियमित करने के संबंध में,वर्दी धुलाई भत्ता 50 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए किए जाने के संबंध में, स्थाई कर्मी को नियमित का अवसर प्रदान करने के संबंध में, दैनिक वेतन भोगी, अंशकालीन मजदूर कर्मचारी, आउटसोर्स कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रदेश में नियमित करने के संबंध में, प्रदेश में कार्यरत समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को केंद्र की कर्मचारियों की भांति छठवी वेतन की विसंगति को दूर करते हुए ग्रेड पे 1300 रुपए के स्थान पर 1800 रुपए करने के एवं और भी अन्य मांगे सम्मिलित हैं उसे पूरी की जाए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संदीप पांडे ,रविंद्र शर्मा ,देवेन पुरी गोस्वामी, रवि मिश्रा ,धौकल सिंह, केदार प्रसाद कहार, राम सिंह रामकृपाल निरवार, विशंभर सिंह, इंद्रजीत केवट, आशीष कुमार ,राजेंद्र कुमार कोरी, हीरा सिंह,नत्थू लाल,खुशी लाल, संपत सिंह ,भरत लाल ,योगराज सिंह ,चंद्र वती केवट, मालती बाई, आशा बाई आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments