भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम
एवं सांसद ने दिया संबोधन
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के चौथे कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 मार्च 2022 को भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम के द्वारा प्रेस वार्ता को संबोधित किया गया l प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से भाजपा के जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर जैन मौजूद रहेlभाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने मध्यप्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा पिछले 2 वर्षों के दौरान किए गए जन कल्याणकारी कार्यों तथा भाजपा संगठन द्वारा किए गए तमाम सेवा कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की lप्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बृजेश गौतम ने बताया कि कोरोना के भीषण संकट के बीच भाजपा सरकार बनी थी इसके बावजूद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में सरकार और संगठन ने हर स्तर पर मानवता को बचाने का काम किया और विकास को भी अवरुद्ध नहीं होने दिया l शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की संवेदनाओं से भरी हुई सरकार कार्य कर रही है चाहे किसान हो, युवा हो ,बेटियां हो, महिलाएं हो, बुजुर्गों सभी के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने दिन-रात चिंतन करते हुए कल्याणकारी योजनाओं की एक लंबी श्रृंखला खड़ी की है समाज का ऐसा कोई वर्ग ऐसा कोई अंग नहीं है जिसके चौमुखी विकास के लिए भाजपा सरकार ने कोई ठोस प्रयास नहीं किए हो।भाजपा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों के फलस्वरूप प्रदेश अब विकसित प्रदेशों की बराबरी में खड़ा है पिछली कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने जिस प्रकार से 15 महीनों तक भ्रष्टाचार और लूट की राजनीति की उससे प्रदेश विकास के मामले में पिछड़ गया था और कमलनाथ के 15 महीनों के कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान, तीर्थ दर्शन, संबल योजना जैसे अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी गई थी और गरीब के साथ अन्याय किया गया था।श्री गौतम ने कहा भाजपा सरकार के बेहतर कार्यों के कारण आज मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हुआ है l अर्थव्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है देश में नंबर वन मध्यप्रदेश स्वच्छता को लेकर उभर कर सामने आया है स्वच्छता में मध्यप्रदेश के इंदौर ने पांचवीं बार रिकार्ड बनाया है।प्रधानमंत्री सड़क योजना,राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, अनुसूचित जनजाति परिवारों को मनरेगा दिलाने जैसे तमाम निर्णय लेकर सरकार ने मध्यप्रदेश को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।बड़े फैसले लेते हुए मध्यप्रदेश की सरकार ने प्रदेश के 88 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का 6 हजार 400 करोड़ों रुपए का बिजली बिल माफ किया सरकार ने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति तथा स्वरोजगार किसान कल्याण ,गरीब कल्याण कानून व्यवस्था अधोसंरचना के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किया हैlसरकार की उपलब्धियों की एक बड़ी लिस्ट जनता के बीच में है जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने दूरभाष के माध्यम से भाजपा प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले 2 वर्षों के दौरान किए गए ऐतिहासिक कार्यों की सराहना करते हुए बताया कि देश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रदेश की खुशहाली और उन्नति के लिए दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं पिछली 15 महीनों की कमलनाथ की सरकार ने प्रदेश को बदहाली के रास्ते पर ले जाने का प्रयास किया और कई ऐसे निर्णय लिए जिसके कारण जनता का नुकसान हुआ और इसी कारण से कमलनाथ की सरकार धराशाही हो गईlकमलनाथ सरकार आते ही सबसे पहला फैसला वंदे मातरम गान को बंद करने का लिया यह गान महीने की 1 तारीख को कामकाज शुरू होने से पहले नियमित तौर पर होता था। कमलनाथ सरकार ने आपातकाल के मीसा बंदियों की पेंशन सम्मान निधि को रोकने का काम किया नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में संकल्प पारित किया प्रदेश भर में माफिया विरोधी कार्यवाही के नाम पर भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन चुन कर निशाना बनाया गया मंदिरों में लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया 15 महीनों के अंदर कमलनाथ की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी तमाम योजनाओं को बंद करके गरीबों के हक को कुचलने का प्रयास किया प्रधानमंत्री आवास योजना के लगभग ढाई लाख मकान लौटा कर प्रदेश के ढाई लाख गरीब परिवारों को उनकी छत से वंचित किया अनेक ऐसे फैसले कमलनाथ की सरकार ने लिए जिसके कारण से जनता में कोहराम मच गया और कांग्रेश पार्टी के ही नेता बगावत पर उतर आए तथा कमलनाथ सरकार के फैसलों का विरोध करते हुए भाजपा का साथ दिया और सबका साथ सबका विकास की अवधारणा को पूरा करने की दिशा में भाजपा के साथ चल रहे हैं पिछले 2 वर्षों के दौरान कोरोना महामारी के दौर से गुजरने के बाद भी प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन परिवार के द्वारा जनहित में बड़े पैमाने पर काम किए गए जिसका लाभ आज प्रदेश की जनता को मिल रहा है l
0 Comments