Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंतरजिला एवं अन्तर्राज्यीय पशु तस्कर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे 50 मवेशी 03 हैवी ट्रक एवं 5 आरोपी गिरफ्तार

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अपराधियों पर कसे शिकंजे के बाद भी अपराधी अपराध करने से बाज नहीं आते लेकिन धन्य है अनूपपुर जिले के पुलिस अधीक्षक जिनके नेतृत्व में पूरे जिले की पुलिस टीम अपने कप्तान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है जिसका नतीजा है कि अपराध करने वालों को इसी जिले के अंदर धर दबोचा जाता है ज्ञातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध कारोबारियों एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। 
                         पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को नियमित रुप से अवैध पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी अनुक्रम दिनांक 25/03/2022 को पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम लपटा में बड़ी मात्रा में मवेशियों को एकत्र किया गया है। जिनकों ट्रको में भरकर ग्राम लपटा थाना जैतहरी से उत्तर प्रदेश बूचड़खाना के लिए ले जाया जाएगा। 
                           सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन को विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
                                      उक्त सूचना की पुष्टि हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुख्यालय स्तर पर गठित विशेष टीम के द्वारा ग्राम लपटा बस स्टैण्ड के पीछे चौधरी मोहल्ला थाना जैतहरी अनूपपुर के पास घेराबंदी कर दोपहर 14.10 बजे दबिश की कार्यवाही की गयी। जहां 03 ट्रक रोड के किनारे संदिग्ध हालत खडें पाए गए। ट्रक क्रमांक MP 19 HA 1822 की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर 12 नग पडा तथा 03 नग भैंस कुल 15 नग मवेशी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमत 10 लाख रुपए, ट्रक क्रमांक UP92T 7206  की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर 12 नग पडा तथा 03 नग भैंस कुल 15 नग मवेशी कीमत लगभग 7 लाख 50 हजार रुपए तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमत 10 लाख रुपए एवं ट्रक क्रमांक CG 16 CK 0348 की तलाशी लेने पर ट्रक के अन्दर 16 नग पडा तथा 04 नग भैंस कुल 20 नग मवेशी कीमत लगभग 10 लाख रुपए पशु तस्करी में प्रयुक्त वाहन ट्रक कीमत 15 लाख रुपए तीनों वाहनों के अंदर क्रूरतापूर्वक ठूस-ठूस कर मवेशी भरे पाए गए। जिनके मुंह एवं पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उनके उपर चोट के निशान थें। मवेशियों को जैतहरी के कांजी हाउस में सुरक्षार्थ रखा गया है। अवैध रुप से बिक्री के लिए ले जा रहे कुल 50 नग मवेशियों कुल कीमत 25 लाख रुपए व तस्करी में प्रयुक्त तीनों वाहन कुल कीमत 35 लाख रुपए मवेशी मय वाहन की कुल कीमत 60 लाख रुपए को जप्त किया गया।
               पशु तस्करी करने वाले आरोपियों कौशल प्रसाद राठौर उर्फ राजू पिता श्यामसुन्दर राठौर निवासी मुॅडा थाना जैतहरी, मो. फिरोज कुरैशी उर्फ सोनू पिता मो.अयूब निवासी किशनपुर उ.प्र., नसीम मोहम्मद पिता समसुद्दीन निवासी सतना, संजय चौधरी पिता मिठ्ठू लाल चौधरी निवासी लपटा थाना जैतहरी, इरशाद मुसलमान पिता छक्कन मुसलमान निवासी कराली कौशम्बी उ.प्र. को मौके से गिरफ्तार किया गया। पशुओं को वाहनों में लोड कराने वाले आरोपी पवन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, राहुल चौधरी, राजू चौधरी, मोहित चौधरी, ज्ञानेन्द्र चौधरी, गोलू चौधरी, आशीष चौधरी, लूटन चौधरी, पटेल चौधरी, दिनेश चौधरी, काशीराम चौधरी, लेखनलाल चौधरी, झोल्टू चौधरी, मोहन चौधरी, शहादत उर्फ लंगडा मुसलमान सभी निवासी लपटा एवं ट्रक चालक लक्का यादव निवासी दियामउ उ.प्र. मौके से फरार हो गये।
                      उक्त घटना पर थाना जैतहरी में पशु तस्करी करने पर वाहन चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध विभिन्न प्रकरणों में भादवि. की धारा 379, 34, पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधि. की धारा 11, म.प्र.कृषक पशु परिरक्षण अधि. की धारा 6, 6(क), 9(1), 10, 11 के तहत एवं पषु तस्करी में प्रयुक्त वाहन को मोटरयान अधि. की धारा 81, 177, 66, 192ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फरार आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा विशेष टीम गठित की गई है। जो पशु तस्करी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करेगी एवं स्थानीय स्तर पर पशु तस्करी के अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
                 यह पशु गिरोह जिले का सबसे संगठित गिरोह है जिनके द्वारा बड़े पैमाने पर अन्तरजिला एवं अन्तर्राज्यीय पशु तस्करी को अन्जाम दिया जा रहा था। 
                     सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के द्वारा जिसमें एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, यातायात प्रभारी सूबेदार बीरेन्द्र कुमरे, सउनि. बृजेश सिंह, सउनि. प्रभात मिश्रा, सउनि. रामसजीवन, प्रआर. महेन्द्र राठौर, प्रआर. मनीष सिंह, प्रआर. रामधनी तिवारी, प्रआर. विष्णु तिवारी, आर. अनूप कुंजाम, आर. आलोक कुशवाहा, आर. राजेश द्विवेदी, आर.चालक अंकित दुबे एवं सायबर सेल के आर. राजेन्द्र अहिरवार, पंकज मिश्रा, मोहित श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments