Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बूथ विस्तार योजना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जिले भर में शानदार प्रदर्शन-हरिशंकर खटीक

 

पार्टी की मजबूती हमारे 
लिए सब कुछ है:- मीना सिंह 
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय अनूपपुर में 27 फरवरी 2022 को जिला बैठक संपन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के संभागीय संगठन प्रभारी हरिशंकर खटीक, कैबिनेट मंत्री अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना  सिंह, भाजपा जिला प्रभारी अनुपम अनुराग अवस्थी, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ,वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, दिलीप जायसवाल, रामदास पुरी ,जिला महामंत्री अखिलेश द्विवेदी, जितेंद्र सोनी ,हीरा सिंह श्याम की उपस्थिति में बूथ विस्तार योजना को लेकर अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी समर्पण अभियान को लेकर चर्चा की गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय संगठन प्रभारी हरिशंकर खटीक ने कहा कि अनूपपुर जिले के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बूथ विस्तार योजना को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया जिसके कारण प्रदेश के टॉप टेन में अनूपपुर जिले का नाम शामिल हो सका।उन्होंने कहा संगठन से बड़ा दुनिया में कुछ भी नहीं है, मिलकर कार्य करने से हर कार्य संभव हो जाता है।आज दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जा रहे हैं और अंतोदय के सपने को साकार कर रहे हैं।श्री खटीक ने कहा की बूथ विस्तार योजना का कार्य जिन स्थानों पर अभी अधूरा है उसे 6 मार्च तक सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को पूरा करना है।
                       कैबिनेट मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि अनूपपुर जिले का नाम प्रदेश में अच्छा कार्य करने के लिए सामने आया है।कार्यकर्ताओं में कार्य करने का जुनून है जिसके कारण से यह उपलब्धि हासिल हुई है।पार्टी की मजबूती हमारे लिए सब कुछ है सभी के सहयोग से पार्टी आगे बढ़ रही है और सफलता की ओर अग्रसर है। हम सरकार में हैं आपकी सेवा के लिए हैं किसी भी कार्यकर्ता को कभी भी कोई आवश्यकता हो तो उसके लिए हम तैयार हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम ने बूथ विस्तार योजना को लेकर जानकारी प्रस्तुत की और बताया कि कोतमा अनूपपुर विधानसभा में 96 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है और पुष्पराजगढ़ में 90 प्रतिशत कार्य किया गया है।लक्ष्य को हासिल करने में संभागीय संगठन प्रभारी हरिशंकर खटीक, जिला प्रभारी अनुपम अनुराग अवस्थी तथा सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम रहा है जिसके कारण प्रदेश में अनूपपुर जिले का नाम लिस्ट में ऊपर आया। कार्यकर्ताओं ने प्रतिस्पर्धा के तहत कार्य को किया जो अन्य जिलों के लिए आदर्श प्रस्तुत किया। डिजिटल वेरीफिकेशन के मामले में शहडोल संभाग के अंदर अनूपपुर जिला प्रथम स्थान पर पहुंचा और 25 हजार लोगों तक भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संपर्क किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा से जोड़ा।श्री गौतम ने बूथ विस्तार योजना के लक्ष्य को प्राप्त करने की बधाई देने के साथ ही आगामी समर्पण अभियान को लेकर पार्टी द्वारा दिए गए एक करोड़ के लक्ष्य को हासिल करने हेतु सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपेक्षा की।उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments