(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को राष्ट्रीय पल्स पोलियो सघन टीकाकरण अभियान के अन्तगर्त 27 फरवरी 2022 से 01 मार्च 2022 तक पोलियोरोधी दवा पिलाया जाना है। रविवार 27 फरवरी को अभियान का शुभारंभ जिला चिकित्सालय परिसर में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने दो दिन के बच्चे को पोलियो रोधी दवा पिलाकर किया। शुभारम्भ के दौरान 12 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.बी. चैधरी, सविर्लेंस मेडिकल ऑफिसर, लायंस क्लब के अध्यक्ष तथा सदस्यगण, बीएमओ अनूपपुर, जिला चिकित्सालय के कमर्चारी तथा नागरिकगण उपस्थित रहे।
जिले में 1 लाख 8 हजार
510 बच्चों को पिलाई
जाएगी पोलियोरोधी दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि जिले में 01 लाख 8 हजार 510 बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के प्रथम दिन बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। शेष 2 दिनों तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे।
510 बच्चों को पिलाई
जाएगी पोलियोरोधी दवा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि जिले में 01 लाख 8 हजार 510 बच्चों को पोलियों की अमृत रूपी दो बूंद दवा पिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के प्रथम दिन बच्चों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई गई। शेष 2 दिनों तक मैदानी कार्यकर्ता दवा से वंचित बच्चों के घर पहुंचकर उन्हें दवा पिलाएंगे।
0 Comments