Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

तालाब के पास मोटरसाइकिल की आड़ लेकर जुआ खेल रहे छह गिरफ्तार पुलिस ने की कार्यवाही

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के कुशल मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में अनूपपुर जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में जिले की पुलिस तन मन धन से पूरी सक्रियता के साथ अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रही।जिसका परिणाम है जुआडियों के विरूद्ध कोतमा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए गोकुल तालाब के किनारे मोटर साइकिल की आड़ बनाकर जुआ खेल रहे 6 जुआडियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। कोतमा पुलिस दिनांक 26/02/2022 को ग्राम भ्रमण के जरिये मुखबिर सूचना पर हमराही स्टाप स्टाप के रेड ग्राम जमगांव मे गोकुल तालब किनारे जुआ खेलते लोगों को रेड किया।तालब के पास 06 लोग ताश के पते पर अगल बगल मोटर साइकिल खड़े करकर ताश के पत्ते पर पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।समक्ष साक्षी संतोष कुमार सिह एवं कौशर खान के घेराबंदी कर रेड पर गुन्ना महरा निवासी जमगांव का पुलिस को देख भाग गया।आरोपी रोहित कुमार चौधरी पिता रामप्रसाद चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम रूपोला थाना जैतपुर जिला शहडोल,जीवन मिश्रा पिता रामलला मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम केशवाही थाना बुढ़ार जिला शहडोल,रामनारायण यादव पिता रामदास यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम लोढ़ी थाना कोतमा जिला अनूपपुर,गोपत चौधरी पिता प्रमोदी चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम रजबांध थाना बुढ़ार जिला शहडोल,अज्जू मिश्रा पिता शिवकुमार मिश्रा उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम सेमरिहा थाना कोतमा जिला अनूपपुर से 52 ताश के पत्ते फड़ से एवं पास से नगदी 4140 रुपए 03 अदद एंड्राइड मोबाइल कीमती 7500 रुपए तथा 03 अदद मोटर साइकिल प्लेटिना, होण्डा साइन, सी डी डिलक्स मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।आरोपीगण जप्ती सम्पति उपरोक्त 05 को धारा 41(क) जा.फौ. के तहत नोटिस देकर पाबंद किया गया।वापसी पर आरोपी उपरोक्त 06 नफर के विरूध्द अपराध धारा सदर का कायम कर विवेचना मे लिया गया।जप्त मशरूका 52 ताश के पत्ते फड़ से एवं पास से नगदी 4140 रुपए 03 अदद एंड्राइड मोबाइल कीमती 7500 रुपए तथा 03 अदद मोटरसाइकिल प्लेटिना, होण्डा साइन, सी डी डिलक्स जब तक करने में सफलता पाई इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अजय कुमार, सउनि.चन्द्रहास प्र.आर.127 अरविंद राय, प्र.आर.73 प्रदीप पाण्डेय आर.208 कृपाल सिह , आर.485 शुभम तिवारी ,आर 435 संजय द्विवेदी,आर. 391 भानूप्रताप, आर. 477 प्रदीप यादव की रही।

Post a Comment

0 Comments